
नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: कर्नाटक की शानदार जीत के बाद भी कर्नाटक में मुख्यमंत्री पद को लेकर पिछले 3 दिनों से संशय बना हुआ था. कांग्रेस निर्णय नहीं ले पा रही थी कि आखिर सीएम पद की कमान किसे दी जाएं. लेकिन अब ये संशय की स्थिति खत्म हो चुकी है. 10 मई को कर्नाटक विधानसभा चुनाव के नतीजों में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को पीछे पछाड़कर शानदार जीत दर्ज की थी, लेकिन 13 मई को रिजल्ट आने के बाद से ही कांग्रेस मुख्यमंत्री पद को लेकर काफी ज्यादा परेशानी में थे. भारत के चुनाव आयोग के अनुसार, जहां कांग्रेस ने 135 सीटों पर जीत दर्ज हासिल की, वहीं बीजेपी इस बार महज 66 सीटों पर सिमट गई.
सिद्धारमैया राज्य के अगले मुख्यमंत्री होंगे. हालांकि इसकी अभी तक आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है. सूत्रों के अनुसार, कल सिद्धारमैया बेंगलुरु में मुख्यमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. इस बीच कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष और सीएम दावेदार डीके शिवकुमार राहुल गांधी से मुलाकात करने पहुंच गए है. माना जा रहा है कि शिवकुमार को डिप्टी सीएम की कुर्सी ऑफर की जा सकती है.
बता दें कि कल यानि 16 मई को सिद्धारमैया के बाद डीके शिवकुमार भी दिल्ली पहुंचे थे और दोनों नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार, मुलाकात के दौरान डीके शिवकुमार ने अपने पक्ष में दलीलें देते हुए सीएम पद की मांग कर दी. खरगे से मुलाकात के दौरान डीके शिवकुमार ने कहा था कि वह या तो सीएम बनेंगे नहीं तो विधायक पद पर ही बने रहना पसंद करेंगे.
फिलहाल, अभी सिद्धारमैया के ही सीएम पद पर शपथ लेने की संभावना है. बताया जा रहा है कि कांग्रेस विधायक दल की बैठक हो सकती है. कर्नाटक का मुख्यमंत्री कौन होगा, इसको लेकर स्थित साफ हो गई है. सिद्धारमैया के नाम पर सहमति बन गई है. लेकिन कोई आधिकारिक घोषणा अभी तक नहीं की गई है. दिल्ली में दो दिनों तक चली मैराथन बैठक के बाद सिद्धारमैया के नाम पर मुहर लगने की उम्मीद है.