Amritsar Blast: एक और धमाके से हिला अमृतसर, पांच दिन में तीसरा विस्फोट, पांच संदिग्ध अरेस्ट

अमृतसर बुधवार यानी 10 मई की आधी रात को एक बार फिर जोरदार धमाके (Amritsar Blast) से दहल गया है. 5 दिनों में बम धमाके की ये तीसरी घटना है.

11 May 2023

और पढ़े

  1. "हर मैदान में जीत हमारी पहचान बने": अमित शाह ने खिलाड़ियों के जज्बे को सराहा
  2. दुर्गापुर से विकास की रफ्तार तेज, PM मोदी ने कई परियोजनाओं तेल, गैस, सड़क और बिजली की दी सौगात
  3. ANDIA गठबंधन को बड़ा झटका, AAP ने किया किनारा, उद्धव भी काट रहे कन्नी!
  4. शराब घोटाले के मामले में पूर्व CM भूपेश बघेल के बेटे पर ED शिकंजा, पूर्व सीएम बोले- ताउम्र याद रहेगा
  5. PM Modi Bihar Visit: विकसित बिहार ही विकसित भारत की नींव, मोतिहारी से पीएम मोदी का पूर्वी भारत को नई उड़ान का संदेश
  6. दिल्ली के 20 स्कूलों को मिली बम से उड़ाने की धमकी, जांच में जुटी पुलिस
  7. अमेरिका ने टीआरएफ को आतंकवादी संगठन घोषित किया, पहलगाम हमले के लिए माना जिम्मेदार
  8. NCERT की किताब में इतिहास से छेड़छाड़ के आरोपों पर क्या बोले प्रोफेसर सकलानी? ऐतिहासिक ग्रंथों का दिया हवाला
  9. हादसे में पायलट की गलती बताने वाली रिपोर्ट को AAIB ने किया खारिज, जनता से की ये अपील
  10. क्या बच पाएगी निमिषा प्रिया? भारत सरकार कर रही 'मित्र सरकारों' से संपर्क
  11. Gurugram Land Deal Case: ED ने रॉबर्ट वाड्रा की 43 संपत्तियां की कुर्क, 11 के खिलाफ कैसे आरोपपत्र दाखिल?
  12. गुवाहाटी IED साजिश: NIA ने उल्फा (आई) से जुड़े दो और आरोपियों को किया गिरफ्तार, स्वतंत्रता दिवस पर विस्फोट की थी योजना
  13. पटना में अस्पताल के कमरे में पिस्टल लहराते घुसे 5 शूटर; गोली मारी, CCTV फुटेज आया सामने
  14. 18 जुलाई को बिहार और पश्चिम बंगाल दौरे पर रहेंगे PM मोदी, दोनों राज्यों को देंगे हजारों करोड़ की कैसी सौगातें ?
  15. अब सिर्फ दिल्ली की ही महिलाएं कर पाएंगी DTC की बसों में फ्री यात्रा, बाकी को देने होंगे पैसे

नीतू पाण्डेय, नई दिल्ली: पंजाब (Pujab) का अमृतसर (Amritsar) बुधवार यानी 10 मई की आधी रात को एक बार फिर जोरदार धमाके से दहल गया है. 5 दिनों में बम धमाके (Amritsar Blast) की ये तीसरी घटना है. इस धमाके से इलाके में दहशत का माहौल है.

देर रात हुआ धमाका

पंजाब (Pujab) के अमृतसर (Amritsar) में स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास देर रात ये धमाका (Amritsar Blast) हुआ. इसी बीच श्री हरिमंदिर साहिब के पास हेरिटेज स्ट्रीट में हुए लगातार तीन धमाकों के पांच आरोपितों को पुलिस (Police) ने गुरुवार को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है. बता दें कि पुलिस (Police) पिछले पांच दिनों से आरोपियों तक पहुंचने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगा रही थी. पुलिस (Police) को सफलता बुधवार को हुए तीसरे धमाके के बाद मिली.

ये भी पढ़ें- Earthquake in Uttarakhand: उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में भूकंप के झटके, जानें कितनी थी तीव्रता?

धमाके से दहला अमृतसर

अमृतसर (Amritsar) में 5 दिनों में हुए तीन लो-इंटेंसिटी धमाकों के मामले में पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने नये लोकल टेरर नेटवर्क (Local Terror Network) से जुड़े 5 लोगों को गिरफ्तार किया है. पुलिस (Police) ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ शुरु कर दी है.पुलिस के अनुसार, उन लोगों का मकसद स्वर्ण मंदिर के पास धमाके करके पंजाब में अशांति का माहौल पैदा करने का था. इस मामले में जल्द ही पंजाब पुलिस (Punjab Police) प्रेस कॉन्फ्रेंस (Press Confrence) करके कई अहम खुलासे करेगी.

जांच में जुटी पुलिस

स्वर्ण मंदिर (Golden Temple) के पास हुआ तीसरा धमाका (Blast) गलियारा साइड स्थित श्री गुरु रामदास सराय (ShriGuru Ramdas Sarai) के पास रात एक बजे हुआ. घटना के बारे में पता चलते ही पुलिस (Police) मौके पर पहुंचकर जांच शुरु कर दी.धमाके की आवाज इतनी तेज थी कि आसपास के लोग बाहर निकलकर आ गए. पुलिस को तुरंत सूचना दी गई. जिसके बाद फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची. 

शनिवार को भी हुआ था ब्लास्ट

धमाके का यह स्थान पहले वाले धमाके (Blast) से बिल्कुल अलग था. इस बार धमाका पहले घटनास्थल से लगभग 2 किलोमीटर की दूरी पर हुआ था. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस (Police) ने एक संदिग्ध को अमृतसर से हिरासत में ले लिया है. आपको बता दें कि बीते शनिवार को भी गोल्डन टेंपल (Golden Temple) के पार्किंग में बने रेस्टोरेंट (Restaurant) में धमाका हुआ था. तब पुलिस कहा था कि यह चिमनी ब्लास्ट था. 

घबरा गए है श्रद्धालु

वहीं इसके बाद सोमवार को जो धमाका (Blast)  हुआ था, उसमें विस्फोटक को मेटल के केस में रखा गया था और पुलिस को मौके से मेटल के कई टुकड़े बरामद हुए है. आशंका है कि पोटेशियम नाइट्रेट और सल्फर का इस्तेमाल करके इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के माध्यम से धमाका किया गया. लेकिन शनिवार हुए धमाके से वहां के श्रद्धालु घबरा गए थे.

 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in


X
X