
गर्मिया आ गई है, और गर्मी भी दिन-प्रति-दिन बढ़ती ही जा रही है। ऐसे में लोगों को तरह-तरह की स्किन प्रोब्लम (Skin Problems) होनी शुरू हो जाती है ।रोज धुप में ट्रेवल करने से टैनिंग (Taining), फंगस (Phangas), बॉडी स्मेल (Body Smell), फेस का ग्लो कम हो जाता है जैसी अन्य दिक्कतेआने लगती है। तो अगर आप भी इन गर्मियों में इन सबका सामना नहीं करना चाहते, तो सबसे पहले आप कॉस्मेटिक प्रोडक्ट (Cosmetic Products) को यूज़ करना बंद कर दे। ऐसा इसलिए क्योंकि आज हम आरको बताने जा रहे है एक ऐसा घरेलु नुस्खा जिसके इस्तेमाल से आपकी स्किन (Skin) पहले से ज्यादा चमकदार बन सकती है।
इसके लिए आपको करना कुछ नहीं है बस आपको यूज़ करनी है मलाई (Cream), जी हां सही सुना आपने मलाई आपकी स्किन को नेचुरल (Natural) तौर पर पोषण देती है। साथ ही मलाई का इस्तेमाल करने से आपको टैनिंग (Tanning) की दिक्कत भी नहीं होगी। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको मलाई को कई चीजों के साथ मिला कर लगाना होगा जिससे आपको उसका पूर्ण लाभ मिल सके। तो आइये आपको बताते है ऐसे ही कुछ घरेलु नुस्खे।
मलाई और हल्दी (Cream and Turmeric)
जैसा की आप जानते है हल्दी (Turmeric) को शुरू से ही शरीर के लिए लाभदायक बताया गया है। जानकारी के लिए बता दें हल्दी और मलाई (Cream) को मिक्स करके फेस पर लगाने से आपके फेस के दाग धब्बे दूर हो जाते है। इसके और अच्छे प्रभाव के लिए आप 2 चम्मच मलाई में 2 चुटकी हल्दी को मिलाकर एक पेस्ट बना ले, उसके बाद इस पेस्ट को चेहरे पर आपको 15 से 20 मिनट के लिए लगाना है, उसके बाद नॉर्मल पानी से चेहरा धो लें।
मलाई और चंदन (Cream and Sandalwood)
स्किन को चमकदार और ग्लोइंग बनाने के लिए चंदन (Sandalwood) पाउडर का पेस्ट यूज़ करते है। चंदन स्किन को पोषण तो देता ही साथ ही स्किन में नेचुरल निखार भी लता है। आपको बता दें चंदन स्किन के ठंडा रहता है, इसका उपयोग करने के लिए सबसे पहले आप 1 चम्मच चंदन (Sandalwood) पाउडर में 1 ही चम्मच मलाई (Cream) को अच्छे से मिक्स करके एक लेप बना ले। उसके बाद इस लेप को अपने फेस पर 20 मिनट तक लगा कर रखे, जब ये सूख जाए तो अपना फेस वॉश कर सकते है। इसके इस्तेमाल आपको डार्क सर्कल्स (Dark Circles), जलन और रैशेज (Rashes) से छुटकारा मिल सकता है।
मलाई और बेसन (Cream and Gram Flour)
मलाई और बेसन का उपयोग आपकी त्वचा से एक्ट्रा ऑयल (Extra Oil) को हटा देगा और आपकी स्किन को ग्लोइंग के साथ साथ, डेड स्किन सेल्स (Dead Skin Cells) को भी आसानी से हटाता है। मलाई और बेसन (Cream and Gram Flour) को मिक्स करके फेस पर लगाने से खूब फायदा होता है। इसके लिए आप 1 चम्मच बेसन में 1 चम्मच मलाई को मिला ले और उसे अपने चेहरे पर बस 15 मिनट के लिए लगा कर रखें। उसके बाद आपको फेस वॉश कर लेना है।
मलाई और शहद (Cream and Honey)
अक्सर लोगों को गर्मियों में पिंपल्स की दिक्कत होने लगती है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दें शहद और मलाई (Cream and Honey) इसका रामबाण इलाज है। शहद (Honey) में एंटीबैक्टीरियल (Antibacterial) गुण काफी मात्रा में पाए जाते है जो पिंपल्स को दूर करता है और स्किन को साफ करने का काम करता है। इसके लिए आपको सबसे पहले 1 चम्मच मलाई में 1 चम्मच शहद को मिला लेना है और बहुत हल्के हाथों से इससे अपनी स्किन की मसाज (Massage) करनी है। ऐसा आपको 20 मिनट तक करना है, इसके बाद आप फेस को वॉशं कर लें। इस प्रकार से मलाई और शहद लगाने से स्किन मुलायम रहती है और ड्राइनेस (Dryness) की समस्या भी दूर होती है।
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई गई विधि, तरीक़ों और सुझाव को प्रयोग करने से पहले एक बार डॉक्टर से सलाह जरूर लें।