
फरवरी की शुरुआत होते ही कई अहम बदलावों होते हैं। इस बार नया महीना आम जनता के लिए खास मायने रखता है, क्योंकि 1 फरवरी 2026 को जहां केंद्र सरकार देश का आम बजट पेश करेगी, वहीं रोजमर्रा से जुड़े कई नियमों में बदलाव भी लागू हो सकते हैं। इन बदलावों का सीधा असर लोगों की जेब, घरेलू खर्च, टैक्स प्लानिंग, निवेश और दैनिक जरूरतों पर पड़ने की संभावना है। बता दें कि गैस सिलेंडर, ईंधन, सिगरेट से लेकर बैंकिंग और FASTag तक—कई सेक्टरों में बदलाव देखने को मिल सकता है। ऐसे में यह जानना जरूरी है कि 1 फरवरी से क्या बदल सकता है और इसका असर आम लोगों पर कैसे पड़ेगा।
घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें
हर महीने की तरह 1 फरवरी 2026 को भी एलपीजी सिलेंडर की नई दरें जारी की जाएंगी। खासतौर पर 14 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर के दामों में बदलाव की उम्मीद की जा रही है। पिछले कुछ महीनों में 19 किलो के कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में उतार-चढ़ाव देखने को मिला है। 1 जनवरी को दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर 14.50 रुपये सस्ता हुआ था, जिसके बाद इसकी कीमत 1804 रुपये हो गई थी। अब उपभोक्ताओं की नजर घरेलू सिलेंडर के दामों पर टिकी हुई है।
CNG, PNG और ATF की नई दरें
एलपीजी के साथ-साथ एयर टर्बाइन फ्यूल (ATF) की कीमतों में भी 1 फरवरी को संशोधन किया जा सकता है। ATF के दामों में बदलाव का सीधा असर हवाई किराए पर पड़ेगा। पिछले महीने 1 जनवरी को दिल्ली में ATF की कीमतों में करीब 7 प्रतिशत की कटौती की गई थी। इसके अलावा CNG और PNG की कीमतों में भी बदलाव संभव है, जिससे वाहन चलाने और घरेलू गैस खर्च पर असर पड़ सकता है।
पान मसाला और सिगरेट हो सकते हैं महंगे
1 फरवरी 2026 से तंबाकू उत्पादों और पान मसाला पर अतिरिक्त टैक्स लगाया जा सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार जीएसटी क्षतिपूर्ति उपकर की जगह नया उत्पाद शुल्क और उपकर लागू करने की तैयारी में है। नई व्यवस्था के तहत जीएसटी के अलावा पान मसाला और तंबाकू उत्पादों पर स्वास्थ्य और राष्ट्रीय सुरक्षा उपकर लगाया जा सकता है, जिससे इन उत्पादों की कीमतों में बढ़ोतरी तय मानी जा रही है।
FASTag यूजर्स के लिए नए नियम
FASTag इस्तेमाल करने वालों के लिए भी फरवरी की शुरुआत से बदलाव लागू हो सकता है। एनएचएआई के मुताबिक, कार, जीप और वैन के लिए FASTag जारी करते समय KYC वेरिफिकेशन प्रक्रिया में संशोधन किया गया है। इस बदलाव से नए यूजर्स को राहत मिलने की उम्मीद है और टोल प्लाजा पर डिजिटल भुगतान व्यवस्था को और सरल बनाने में मदद मिलेगी।
written by- Toshi Shah















