
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आज यानी शुक्रवार को असम के दौरे पर थे। शाह ने असम की दूसरी राजधानी डिब्रूगढ़ में नई विधानसभा की आधारशिला रखी। इसके बाद उन्होंने कहा कि चाय की राजधानी को अब नई आर्थिक ताकत मिलेगी, उन्होंने हिमंत बिस्वा सरमा की तारीफ करते हुए पूछा कि फिर से बीजेपी की सरकार बनाओगे कि नहीं? उन्होंने कहा कि बीजेपी सरकार असम के विकास के लिए काम कर रही है।
डिब्रूगढ़ में नई विधानसभा की रखी गई नींव
अमित शाह ने कहा कि हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ में नई विधानसभा बनाने का ऐलान किया था। आज आधारशिला रख दी गई। इसी बीच कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा, "हमने कांग्रेस की सरकारें देखी हैं, कई सारी घोषणाएं सिर्फ घोषणाएं बनकर रह जाती थीं, लेकिन हिमंत बिस्वा शर्मा ने घोषणा की और ढाई सौ एकड़ में असम के दूसरे विधानसभा परिसर का शिलान्यास हुआ है। आज पूरे भारत में डिब्रूगढ़ के वासी राजधानी असम के वासी माने जाएंगे।” आगे उन्होंने कहा कि “यह डिब्रूगढ़ की धरती है, जहां से असम की चाय की खुशबू दुनिया के कोने-कोने तक पहुंचती है और भारतीय चाय का स्वादिष्ट स्वाद दुनिया भर में पसंद किया जाता है। इस इलाके ने भारत को दुनिया भर में एक अलग पहचान दी है। यहां के मेहनती चाय बागानों के मज़दूरों ने भारत की अर्थव्यवस्था को मजबूत करने और एक्सपोर्ट को बढ़ाने में अहम भूमिका निभाई है।”
इतनी लागत में बनेगी नई विधानसभा
बता दें कि असम के सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने डिब्रूगढ़ को इस राज्य की दूसरी राजधानी घोषित किया था। वहीं, राज्य का मौजूदा विधानसभा राजधानी गुवाहाटी के दिसपुर में स्थित है। वहीं, असम की विधानसभा में कुल सीटों की संख्या 126 है। बता दें कि नई विधानसभा भवन का निर्माण 284 करोड़ रुपये से किया जाएगा। अमित शाह ने एक्स पर लिखा कि यह असम के लिए एक ऐतिहासिक दिन है, उन्होंने कहा कि जब यह कॉम्प्लेक्स तैयार हो जाएगा, तो इससे ऊपरी असम क्षेत्र के लोगों को सुशासन के फायदे उठाने में आसानी होगी। गृह मंत्री शाह ने कुछ परियोजनाओं का शुभारंभ भी किया।
It is a landmark day for Assam, as the foundation for the New Assam Legislative Assembly Building will be laid in Dibrugarh. When the complex is ready it will enhance the ease for the people in Upper Assam region in availing benefits of good governance.
— Amit Shah (@AmitShah) January 30, 2026
Looking forward to… pic.twitter.com/9bwTqT4fve
अमित शाह ने कही ये बात
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि आज हमारे युवा खेलों में बहुत अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। आज डिब्रूगढ़ में मल्टीडिसिप्लिनरी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पहले चरण का उद्घाटन किया गया। पहला चरण, जो दुनिया भर के आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स जैसा है, उसका अनावरण किया गया। 209 करोड़ रुपये की लागत वाले दूसरे चरण की आधारशिला भी रखी गई है। शाह ने कहा कि वर्ल्ड लाइफ एंड रिसर्च इंस्टीट्यूट, डिब्रूगढ़, 120 बीघा ज़मीन पर 292 करोड़ रुपये की लागत से स्थापित किया जाएगा। आगे शाह ने कहा कि बाढ़ को रोकने के लिए ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ के पानी को 15 बड़े तालाबों में मोड़ने की योजना बनाई गई है, पिछले चुनाव में हमने असम को बाढ़ मुक्त बनाने का वादा किया था। अब, अगले चुनाव से पहले, इसका शिलान्यास समारोह हो रहा है।
written by- Toshi Shah















