
दिल्ली-एनसीआर समेत उत्तर भारत में एक बार फिर मौसम बदलने जा रहा है। पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आने वाले कुछ दिनों में बारिश और तेज हवाओं की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए अलर्ट जारी किया है, जिससे ठंड और बढ़ सकती है।
दिल्ली-NCR में फिर बदलेगा मौसम का मिजाज
दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम करवट लेने वाला है। हिमालय क्षेत्र में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है, जिसके असर से दिल्ली, यूपी, पंजाब, हरियाणा सहित उत्तर भारत के कई हिस्सों में बारिश के आसार बन रहे हैं।
बारिश से बढ़ी ठंड और गलन
हाल के दिनों में हुई बारिश के बाद दिल्ली-एनसीआर में ठंड पहले से ज्यादा महसूस की जा रही है। पहाड़ों से आ रही ठंडी हवाओं के कारण गलन और कंपकंपी बढ़ गई है। अब एक बार फिर बादल छाने और बारिश होने की संभावना जताई गई है।
तीन दिन तक बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार, 31 जनवरी से मौसम में बदलाव देखने को मिलेगा। अगले तीन दिनों तक रुक-रुक कर बारिश हो सकती है। यह 23 और 27 जनवरी के बाद तीसरा मौका होगा जब दिल्ली-एनसीआर में बारिश होगी। 31 जनवरी से 3 फरवरी के बीच हल्की बारिश, गरज-चमक और तेज हवाएं चल सकती हैं।
बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी
मौसम विभाग ने 31 जनवरी और 1 फरवरी के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। 31 जनवरी की दोपहर से बादल घने हो सकते है। शाम तक 2 से 3 बार बारिश होने की संभावना है।
1 फरवरी को भी इसी तरह का मौसम रहने की आसार है। इस दौरान गरज-चमक के साथ बारिश होगी और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चल सकती हैं।
उत्तर भारत में कहां-कहां होगी बारिश
31 जनवरी से कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ में बारिश हो सकती है। वहीं 1 और 2 फरवरी से दिल्ली, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी बारिश की संभावना है।
उत्तराखंड में गरज-चमक के साथ बारिश और बर्फबारी का अलर्ट जारी कर दिया गया है। साथ ही राजस्थान में भी 31 जनवरी से 3 फरवरी तक बारिश और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है।
बारिश से और बढ़ेगी सर्दी
मौसम विभाग के मुताबिक, हिमालय क्षेत्र में बारिश, बर्फबारी और तेज हवाओं के कारण उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के मैदानी इलाकों में ठंड और ज्यादा बढ़ सकती है। लोगों को ठंड से बचाव के लिए सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
- YUKTI RAI















