
भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज़ विराट कोहली ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर हलचल मचा दी। दरअसल, उनका आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट अचानक नजर आना बंद हो गया, जिससे फैन्स के बीच चिंता बढ़ गई।
सर्च करने पर दिखा ‘User not found’
कई यूजर्स ने जब विराट कोहली का प्रोफाइल सर्च किया तो उन्हें ‘User not found’ का मैसेज दिखाई दिया। इसके बाद कयास लगाए जाने लगे कि शायद कोहली ने अपना अकाउंट डिलीट या डिएक्टिवेट कर दिया है।
27 करोड़ फॉलोअर्स, फैन्स में बेचैनी
विराट कोहली इंस्टाग्राम पर सबसे ज्यादा फॉलो किए जाने वाले खिलाड़ियों में से एक हैं। उनके करीब 270 मिलियन (27 करोड़) फॉलोअर्स हैं। ऐसे में अकाउंट के अचानक गायब होने पर फैन्स सवाल पूछने लगे।
अनुष्का शर्मा के पोस्ट्स पर भी पूछे गए सवाल
फैन्स की बेचैनी इस कदर बढ़ गई कि कई लोगों ने विराट की पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के इंस्टाग्राम पोस्ट्स के कमेंट सेक्शन में भी इसको लेकर सवाल करने शुरू कर दिए। हालांकि, कुछ ही घंटों बाद विराट कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट दोबारा एक्टिव हो गया। अकाउंट के वापस आते ही फैन्स ने राहत की सांस ली।
अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
फिलहाल इस पूरे मामले पर न तो विराट कोहली और न ही उनकी टीम की तरफ से कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। ऐसे में यह साफ नहीं हो पाया है कि अकाउंट तकनीकी वजह से डिएक्टिव हुआ था या यह कोहली का निजी फैसला था।
हैकिंग की आशंका भी
इस बीच यह सवाल भी उठने लगा है कि कहीं विराट कोहली का अकाउंट हैक तो नहीं हुआ था। हालांकि, इसकी भी कोई पुष्टि नहीं हुई है।
भाई विकास कोहली का अकाउंट भी हुआ गायब
मामला तब और गंभीर हो गया जब विराट कोहली के भाई विकास कोहली का इंस्टाग्राम अकाउंट भी शुक्रवार सुबह से सर्च में नजर आना बंद हो गया। उनके प्रोफाइल पर भी ‘Profile isn’t available’ लिखा दिखा।
Written By-Anjali















