क्रोम खुद कर देगा आपके सारे काम! गूगल लेकर आया दमदार AI फीचर्स, जानिए कैसे करें इस्तेमाल

क्रोम में नैनो मॉडल की मदद से अब इमेज जनरेशन की क्षमता भी आ गई है। इसके अलावा गूगल की पर्सनल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट किया गया है और “ऑटो ब्राउज़” नाम का नया एजेंटिक टूल जोड़ा गया है।

18 घंटे पहले

अब गूगल क्रोम सिर्फ एक वेब ब्राउज़र नहीं रहा। बात दें कि गूगल ने इसे जेमिनी एआई फीचर्स से लैस कर दिया है, जिससे यह एआई-पावर्ड असिस्टेंट के रूप में काम करेगा। यानी अगर आप कोई होटल बुक करना चाहते हैं, तो अलग-अलग साइट्स पर जाकर प्राइस और रिव्यू चेक करने की जरूरत नहीं होगी। बस एक प्रॉम्प्ट देने से क्रोम यह सब काम खुद कर देगा।

क्रोम में नए एआई फीचर्स

क्रोम में नैनो मॉडल की मदद से अब इमेज जनरेशन की क्षमता भी आ गई है। इसके अलावा गूगल की पर्सनल इंटेलिजेंस को इंटीग्रेट किया गया है और “ऑटो ब्राउज़” नाम का नया एजेंटिक टूल जोड़ा गया है। ये फीचर्स क्रोम को पारंपरिक वेब ब्राउज़र से एक एआई ब्राउज़र में बदल देंगे। कंपनी ब्राउज़र के इंटरफेस को भी रीडिजाइन करेगी और राइट हैंड साइड में एक नया पैनल जोड़ा जाएगा, जिसमें जेमिनी चैटबॉट उपलब्ध होगा।

मुश्किल काम आसान करेगा ऑटो ब्राउज़र

इस अपडेट का सबसे खास फीचर ऑटो ब्राउज़ है। यह एक एआई एजेंट है जो सिंगल प्रॉम्प्ट पर कई काम कर सकता है। गूगल के अनुसार ऑटो ब्राउज़ होटल बुकिंग, फ्लाइट कंपेयर करना और ग्रॉसरी ऑर्डर जैसी टास्क्स आसानी से हैंडल कर सकता है। फिलहाल यह फीचर अमेरिका में एआई प्रो और अल्ट्रा सब्सक्राइबर्स के लिए उपलब्ध होगा। इसके अलावा पर्सनल इंटेलिजेंस को भी क्रोम में बढ़ाया जा रहा है। यह जेमिनी को जीमेल और गूगल फोटोज जैसी ऐप्स के यूज़र डेटा से कनेक्ट करेगा, जिससे यूज़र को अधिक पर्सनलाइज्ड अनुभव मिलेगा।

एआई ब्राउज़र में बढ़ रहा है प्रतिस्पर्धा

हाल के समय में ओपनएआई और परप्लेक्सिटी जैसी कंपनियों ने भी एआई ब्राउज़र लॉन्च किए हैं। ये ब्राउज़र ट्रेडिशनल ब्राउज़र की तुलना में अधिक फीचर्स और टूल्स प्रदान करते हैं, जिससे ब्राउज़िंग आसान होने के साथ-साथ यूज़र की प्रोडक्टिविटी भी बढ़ती है। अब गूगल के क्रोम में एआई फीचर्स जुड़ने से यह प्रतिस्पर्धा और भी दिलचस्प हो गई है।

 written by- Toshi Shah 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in