
भारतीय बाजार में हमेशा से लग्जरी वाहनों की मांग रही हैं। वहीं, इस सेगमेंट में BMW की ओर से भी कई विकल्पों को ऑफर किया जाता है। निर्माता की ओर से जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर BMW X3 30xdrive को लॉन्च किया जाएगा, तो आइए बताते हैं इस एसयूवी को कब तक लॉन्च किया जाएगा और साथ ही बताते है कि इसका प्री बुकिंग शुरू कब से होगी।
लॉन्च होगी नई BMW X3 30xDrive
बता दें कि बीएमडब्ल्यू की ओर से भारत में कई सेगमेंट में वाहनों की बिक्री की जाती है। निर्माता की ओर से जानकारी दी गई है कि वह जल्द ही नई एसयूवी के तौर पर BMW X3 30xDrive को लॉन्च करने की तैयारी कर रही है।
कब से शुरू होगी प्री बुकिंग?
निर्माता के मुताबिक लॉन्च से पहले इस एसयूवी के लिए प्री बुकिंग को शुरू किया जाएगा। इसके लिए 30 जनवरी की तारीख तय की गई है। बताया जा रहा है कि 30 जनवरी को दोपहर के 12.30 बजे से इस एसयूवी को प्री बुकिंग के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
कब होगी लॉन्च?
बीएमडब्ल्यू ने इस एसयूवी के लॉन्च की तारीख भी तय कर दी है। निर्माता से मिली जानकारी के मुताबिक नई बीएमडब्ल्यू एक्स3 30 एक्सड्राइव एम स्पोर्ट प्रो को भारतीय बाजार में 16 फरवरी 2026 को लॉन्च कर दिया जाएगा।
किए जाएंगे कई बदलाव
निर्माता ने बताया है कि इस एसयूवी में कई बड़े बदलाव किए जाएंगे। जिसमें एसयूवी को ज्यादा दमदार इंजन दिया जाएगा, साथ ही कई बेहतरीन फीचर्स को भी इसमें दिया जाएगा। जिनमें एलईडी लाइट, एलईडी डीआरएल, नए डिजाइन की फ्रंट ग्रिल, पैनोरमिक सनरूफ, ADAS, एंबिएंट लाइट जैसे कई फीचर्स शामिल होंगे।
written by- Toshi Shah

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)

