.jpg)
संसद के आगामी बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने राजनीतिक सहमति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू करेंगे। बैठक का मकसद बजट सत्र के दौरान सरकार के विधायी एजेंडे और अहम संसदीय कामकाज पर सहयोग और सहमति बनाना है।
28 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र
संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद संसद में बजट और अन्य विधायी मुद्दों पर चर्चा शुरू होगी।
1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट
इस बार केंद्रीय बजट 1 फरवरी (रविवार) को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। करीब 26 साल बाद ऐसा होगा जब बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा, जिससे यह बजट खास माना जा रहा है।
कब तक चलेगा बजट सत्र
बजट सत्र 2 अप्रैल तक चलेगा। इसका पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से दोबारा शुरू होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में 2 से 4 फरवरी तक तीन दिन तय किए गए हैं। 28 जनवरी और 1 फरवरी को शून्यकाल नहीं होगा।
लंबित विधेयक और राजनीतिक माहौल
लोकसभा में इस समय नौ विधेयक लंबित हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक 2025 और संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 शामिल हैं। ये सभी विधेयक फिलहाल संसदीय समितियों की जांच में हैं।
विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की संभावना
यह सत्र ऐसे समय हो रहा है जब विपक्ष, खासकर कांग्रेस, नए ग्रामीण रोजगार कानून को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मनरेगा की जगह लेकर ग्रामीण रोजगार को कमजोर करता है। वहीं, भाजपा इसे सुधारात्मक कदम बताते हुए इसके समर्थन में अभियान चला रही है।
वैश्विक हालात भी रहेंगे अहम
बजट सत्र ऐसे वैश्विक माहौल में हो रहा है जब अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में इस बजट से घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर अहम संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)