Budget Session 2026: बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक, 1 फरवरी को पेश होगा निर्मला सीतारमण का 9वां बजट

संसद के आगामी बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने राजनीतिक सहमति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित होगी...

4 घंटे पहले

और पढ़े

  1. UGC Equity Rule 2026: क्या है नया UGC इक्विटी कानून, जनरल कैटेगरी में नाराजगी क्यों?
  2. 77वां गणतंत्र दिवस: इस बार Republic Day परेड में क्या है खास, शामिल होंगे दो मुख्य अतिथि
  3. नई दिल्ली में कल मनाया जाएगा 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस, “मेरा भारत, मेरा वोट” थीम के साथ होगा आयोजन
  4. पूर्व सीएम भारत रत्न कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती, नीतीश कुमार ने दी श्रद्धांजलि
  5. यूपी के रामपुर में दो पत्नियों के बीच फंसा पति! पंचायत ने सुनाया अनोखा फैसला
  6. यूपी दिवस 2026 का आज से आगाज, गृहमंत्री करेंगे आयोजनों की शुरुआत; इन लोगों को मिलेगा उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान
  7. वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए PM Modi 61000 से अधिक युवाओं को देंगे नियुक्ति पत्र, 45 स्थानों पर आयोजित होगा कार्यक्रम
  8. IMD ने दी चेतावनी! राजधानी में बना रहेगा ठंड कहर...कई इलाकों में अलर्ट जारी
  9. मेष समेत इन राशियों को होगा आर्थिक लाभ, जानिए आज का राशिफल
  10. दिल्लीवासी ध्यान दें, 26 जनवरी को सुबह 3 बजे से शुरू होंगी मेट्रो, किए जा रहे खास इंतजाम
  11. क्या है निपाह वायरस? पश्चिम बंगाल में दे चुका है दस्तक, जानें कारण, लक्षण और बचाव के उपाय
  12. उत्तर प्रदेश में आपात स्थिति की तैयारी: 23 जनवरी को पूरे 75 जिलों में मॉक ड्रिल, शाम 6 बजे होगा ब्लैकआउट
  13. Delhi-NCR Weather Today: सुबह से बारिश और तेज हवाएं, ठंड बढ़ी, सड़कों पर जलभराव से ट्रैफिक जाम
  14. गणतंत्र दिवस से पहले दिल्ली में हाई अलर्ट, 23 और 26 जनवरी को कई मेट्रो स्टेशनों के गेट रहेंगे बंद
  15. Madhya Pradesh के महू में दूषित पानी का कहर, 19 बच्चों समेत 25 बीमार

संसद के आगामी बजट सत्र से पहले केंद्र सरकार ने राजनीतिक सहमति बनाने की तैयारी शुरू कर दी है। इसी कड़ी में 27 जनवरी को सर्वदलीय बैठक बुलाई गई है। यह बैठक संसद भवन के मुख्य समिति कक्ष में सुबह 11 बजे आयोजित होगी। इसकी अध्यक्षता संसदीय कार्य मंत्री किरण रिजिजू करेंगे। बैठक का मकसद बजट सत्र के दौरान सरकार के विधायी एजेंडे और अहम संसदीय कामकाज पर सहयोग और सहमति बनाना है।

28 जनवरी से शुरू होगा बजट सत्र 

संसद का बजट सत्र 28 जनवरी से शुरू होगा। सत्र के पहले दिन राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू लोकसभा और राज्यसभा की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगी। इसके बाद संसद में बजट और अन्य विधायी मुद्दों पर चर्चा शुरू होगी।

1 फरवरी को पेश होगा केंद्रीय बजट

इस बार केंद्रीय बजट 1 फरवरी (रविवार) को लोकसभा में पेश किया जाएगा। यह वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लगातार नौवां बजट होगा। करीब 26 साल बाद ऐसा होगा जब बजट रविवार के दिन पेश किया जाएगा, जिससे यह बजट खास माना जा रहा है।

कब तक चलेगा बजट सत्र

बजट सत्र 2 अप्रैल तक चलेगा। इसका पहला चरण 13 फरवरी को समाप्त होगा, जबकि दूसरा चरण 9 मार्च से दोबारा शुरू होगा। राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा के लिए लोकसभा में 2 से 4 फरवरी तक तीन दिन तय किए गए हैं। 28 जनवरी और 1 फरवरी को शून्यकाल नहीं होगा।

लंबित विधेयक और राजनीतिक माहौल

लोकसभा में इस समय नौ विधेयक लंबित हैं, जिनमें विकसित भारत शिक्षा अधिष्ठान विधेयक 2025, प्रतिभूति बाजार संहिता विधेयक 2025 और संविधान (129वां संशोधन) विधेयक 2024 शामिल हैं। ये सभी विधेयक फिलहाल संसदीय समितियों की जांच में हैं।

विपक्ष और सरकार के बीच टकराव की संभावना

यह सत्र ऐसे समय हो रहा है जब विपक्ष, खासकर कांग्रेस, नए ग्रामीण रोजगार कानून को लेकर सरकार पर हमलावर है। विपक्ष का आरोप है कि यह कानून मनरेगा की जगह लेकर ग्रामीण रोजगार को कमजोर करता है। वहीं, भाजपा इसे सुधारात्मक कदम बताते हुए इसके समर्थन में अभियान चला रही है।

वैश्विक हालात भी रहेंगे अहम

बजट सत्र ऐसे वैश्विक माहौल में हो रहा है जब अमेरिकी टैरिफ नीतियों के चलते अंतरराष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में अनिश्चितता बनी हुई है। ऐसे में इस बजट से घरेलू अर्थव्यवस्था को लेकर अहम संकेत मिलने की उम्मीद की जा रही है। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in