.jpg)
उत्तर प्रदेश के लखनऊ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उत्तर प्रदेश दिवस 2026 के तीन दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित कई मंत्री, सांसद और अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे। यह कार्यक्रम 24 से 26 जनवरी तक चलेगा। और इसकी मुख्य थीम है “विकसित भारत - विकसित उत्तर प्रदेश” रखी गई है।
‘उत्तर प्रदेश दिवस’ के पावन अवसर पर आज ‘राष्ट्र प्रेरणा स्थल’, लखनऊ में आयोजित समारोह में माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री श्री @AmitShah जी के साथ सहभाग किया।
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) January 24, 2026
इस अवसर पर माननीय केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री जी द्वारा ‘एक जनपद-एक व्यंजन’ योजना एवं 'सरदार पटेल औद्योगिक… pic.twitter.com/xkFsiyZHat
प्रदेश की संस्कृति और प्रगति की झलक
समारोह में उत्तर प्रदेश की समृद्ध संस्कृति, पारंपरिक खेल, नृत्य, संगीत और औद्योगिक प्रगति प्रदर्शित की गई है। ब्रज, बुंदेली, अवधी और भोजपुरी जैसी बोलियों में सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही, ‘एक जिला-एक व्यंजन’ योजना की शुरुआत की गई, जिसमें हर जिले के पारंपरिक व्यंजन प्रदर्शित किए गए।
अमित शाह का संदेश और नई योजनाएं
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रदेश का जनता को संबोधित करते हुए कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून-व्यवस्था सुधरी है, हर गांव में बिजली पहुंची है और सरकार सभी को भयमुक्त वातावरण दे रही है। उन्होंने सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र योजना और एक जनपद-एक व्यंजन योजना की शुरुआत की, जिनसे युवाओं को रोजगार के अवसर मिलेंगे और प्रदेश की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा मिलेगा। अमित शाह ने बताया कि ये योजनाएं प्रदेश के हर जिले में रोजगार और नवाचार को प्रोत्साहित करेंगी।
#WATCH लखनऊ: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, "... आज सरदार पटेल के नाम पर सरदार पटेल औद्योगिक क्षेत्र का शुभारंभ हुआ। इसकी डिटेल प्लानिंग की गई है... उत्तर प्रदेश का हर जिला रोजगार से युक्त हो और उत्तर प्रदेश के युवा अपने ही प्रदेश में रोजगार प्राप्त करे, ऐसी व्यवस्था होगी।… https://t.co/0z8K87Tn7J pic.twitter.com/gntbQIxO2Q
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 24, 2026
चुनावी संदेश और जनता से अपील
भाजपा के रणनीतिक शाह ने अपने संबोधन में आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल विधानसभा चुनाव होंगे। उन्होंने जनता से अपील की कि प्रदेश को प्रगति की राह पर आगे बढ़ाने के लिए भाजपा को प्रचंड जीत दिलाएं। अमित शाह ने चेतावनी दी कि परिवारवादी पार्टी, समाजवादी पार्टी और कांग्रेस देश और प्रदेश के विकास के लिए सक्षम नहीं हैं। उन्होंने जनता से आग्रह किया कि जाति और पार्टी के विचारों से ऊपर उठकर भाजपा को समर्थन दें।
राष्ट्र प्रेरणा स्थल और सम्मान समारोह
अमित शाह ने कहा कि लखनऊ का राष्ट्र प्रेरणा स्थल अब राष्ट्र की चेतना और दिशा का प्रतीक बनेगा। पहले यहां 65 एकड़ में कूड़े का पहाड़ था, जिसे भाजपा सरकार ने कंचन में बदल दिया। उन्होंने बताया कि व्यंजन मेला और औद्योगिक क्षेत्र योजना युवाओं के लिए रोजगार का नया माध्यम हैं। इसके अलावा, अमित शाह ने पांच विभूतियों अंतरिक्ष यात्री शुभांशु शुक्ला, शिक्षाविद अलख पांडेय, कवि डा. हरि ओम पवार, नवाचारकर्ता रश्मि आर्या और कृषि वैज्ञानिक डा. सुधांशु सिंह को उत्तर प्रदेश गौरव सम्मान से सम्मानित किया।
प्रधानमंत्री मोदी का संदेश
कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का संदेश पढ़ा। इसमें प्रधानमंत्री ने उत्तर प्रदेश की प्रगति की सराहना की और बताया कि प्रदेश देश की तीन ट्रिलियन डॉलर अर्थव्यवस्था बनने की दिशा में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश ने पिछले वर्षों में विकास, कानून-व्यवस्था और सामाजिक कल्याण में बड़ी उपलब्धियां हासिल की हैं, जो पूरे देश के लिए प्रेरणादायक हैं।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)