.jpg)
टीवी की जानी-मानी अभिनेत्री नेहा मर्दा, जिन्हें “बालिका वधू” और “डोली अरमानों की” जैसे शो से खास पहचान मिली, अब बिजनेस की दुनिया में कदम रख चुकी हैं। प्रेग्नेंसी के बाद अपने शरीर की देखभाल को लेकर आई परेशानियों से प्रेरित होकर उन्होंने अपना स्किनकेयर ब्रांड Phitku लॉन्च किया। यह ब्रांड मुख्य रूप से अंडरआर्म रोल-ऑन प्रोडक्ट्स के लिए जाना जाता है, जिसमें फिटकरी का इस्तेमाल किया गया है।
Shark Tank India में पिच
नेहा मर्दा ने Shark Tank India Season 5 में अपने ब्रांड के लिए पिच दी। उन्होंने बताया कि प्रेग्नेंसी के बाद उन्हें बॉडी ओडर की समस्या हुई, जिससे उनका आत्मविश्वास प्रभावित हुआ। उन्होंने कई प्रोडक्ट्स ट्राई किए, लेकिन कोई भी कारगर साबित नहीं हुआ। इसी वजह से उन्होंने खुद ही यह स्किनकेयर प्रोडक्ट तैयार किया।
शार्क्स ने उठाए सवाल
नेहा की पिच के दौरान जजों ने उनके प्रोडक्ट को लेकर कई सवाल उठाए। अनुपम मित्तल ने पूछा कि बिना फ्रेगरेंस वाला डियो वास्तव में काम करता है या केवल मार्केटिंग के लिए है। नमिता थापर ने कीमत पर सवाल किया, क्योंकि बाजार में सस्ते विकल्प मौजूद हैं, जबकि Phitku डियो की कीमत ₹999 है। शार्क्स ने यह भी जानना चाहा कि क्या नेहा की टीवी पहचान ने उनके ब्रांड को बढ़ावा देने में मदद की।
टीवी करियर से बिजनेस तक का सफर
नेहा मर्दा ने 2005 में टीवी इंडस्ट्री में कदम रखा और “साथ रहेगा ऑलवेज”, “ममता”, “श्श्श्श… कोई है”, “बालिका वधू”, “डोली अरमानों की” और “देवों के देव महादेव” जैसे कई लोकप्रिय शो किए। अब वह अभिनय के बजाय बिजनेस में सक्रिय हैं और Phitku के माध्यम से महिलाओं की स्किनकेयर की जरूरतों को पूरा करने की कोशिश कर रही हैं।
Shark Tank India Season 5 के शार्क्स
इस सीजन में अमन गुप्ता, अनुपम मित्तल, नमिता थापर, विनीता सिंह, रितेश अग्रवाल, कुणाल बहल और विराज बहल जज के तौर पर शामिल हैं। साथ ही नए जजों में मोहित यादव, कनिका टेकरीवाल, शाइली मेहरोत्रा, हार्दिक कोठिया और वरुण अलघ भी हैं।
नेहा मर्दा का यह नया अवतार दर्शकों और इंटरप्रेन्योर दोनों के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने अपने अनुभव से प्रेरणा लेकर एक नया ब्रांड तैयार किया है और Shark Tank India के मंच पर इसे पेश किया।
- YUKTI RAI


.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)