.jpg)
नोएडा के सेक्टर 150 में 27 वर्षीय सॉफ्टवेयर इंजीनियर युवराज मेहता की कार तीन दिन बाद आखिरकार पानी से भरे गड्ढे से बाहर निकाली गई। युवराज की ग्रैंड विटारा एसयूवी शनिवार सुबह घने कोहरे के बीच सड़क से उतरकर निर्माणाधीन गड्ढे में जा गिरी थी। जिसमें युवराज की मौत हो गई थी।
गड्ढे से निकाली गई कार
मंगलवार शाम को क्रेन की मदद से कार को 20 फुट गहरे गड्ढे से बाहर निकाला गया। गड्ढे में गाड़ी ऊपर से घास-फूस और मिट्टी में दबी हुई थी। विजुअल्स में दिख रहा है कि कार का बोनट खुला और आगे का हिस्सा अंदर की ओर दबा हुआ था, जिससे लगता है कि कार नीचे गिरने से पहले सड़क के बैरियर से टकराई थी।
#WATCH नोएडा टेक एक्सपर्ट मौत मामला | 16-17 जनवरी की दरमियानी रात को हुए हादसे के बाद, NDRF की टीमों ने ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी से भरे गड्ढे से मृतक युवराज मेहता की कार निकाली। pic.twitter.com/31GB8R6GEP
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2026
कार में मिले अहम सुराग
कार का सनरूफ खुला हुआ था, जिससे अधिकारी मान रहे हैं कि युवराज ने बाहर निकलने की कोशिश इसी रास्ते या टूटी विंडशील्ड के जरिए की होगी। युवराज ने अपनी कार में डैशकैम भी लगाई थी। उनके दोस्त पंकज टोकस के अनुसार, इस डैशकैम की फुटेज पुलिस को घटना की रात के हालात समझने में अहम सुराग दे सकती है।
#WATCH नोएडा टेक एक्सपर्ट की मौत का मामला | NDRF की टीमें मृतक युवराज मेहता की निकाली गई कार को एक ट्रक में लोड कर रही हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 20, 2026
युवराज की मौत 16-17 जनवरी की दरमियानी रात को ग्रेटर नोएडा के सेक्टर 150 में कंस्ट्रक्शन साइट पर पानी से भरे गड्ढे में उनकी कार गिरने से हुई थी। pic.twitter.com/Y5ZeP7bVXj
हादसे की गंभीरता
युवराज करीब ढाई घंटे तक गड्ढे में फंसे रहे और मदद न मिलने की वजह से पानी में डूबकर उनकी मौत हो गई। कार के बाहर निकलने से अब उम्मीद जताई जा रही है कि पुलिस मामले की जांच में नई जानकारियां हासिल कर सकेगी।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)



.jpg)