नोएडा में दर्दनाक हादसा: इंजीनियर की मौत के बाद बिल्डर गिरफ्तार, SIT जांच से खुलेगी लापरवाही की परतें

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-150 में एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है...

7 घंटे पहले

और पढ़े

  1. नोएडा हादसा: युवराज मेहता की मौत के 3 दिन बाद निकाली गई कार, पुलिस को डैशकैम से मिल सकते हैं अहम सुराग
  2. नोएडा में सड़क हादसा: तेज रफ्तार जगुआर कार ट्रक से टकराई, 19 वर्षीय युवती की मौत, तीन घायल
  3. करूर भगदड़ मामला: CBI ने टीवीके प्रमुख विजय से फिर की पूछताछ, कई अहम पहलुओं की होगी जांच
  4. नोएडा इंजीनियर मौत मामला: युवराज की मौत पर योगी सरकार का सख्त एक्शन, SIT से 5 दिन में मांगी रिपोर्ट
  5. नोएडा में सिस्टम फेल: कोहरे में बुझ गई ज़िंदगी, लापरवाही पर गिरी गाज, JE बर्खास्त, बिल्डरों पर केस
  6. कोहरे की रात...खुला गड्ढा... दो घंटे तक लगाता रहा मदद की गुहार, कौन है 27 वर्षीय युवराज की मौत का जिम्मेदार
  7. जबलपुर में भयंकर सड़क हादसा, 13 मजदूरों को तेज रफ्तार कार ने कुचला, 2 की मौत
  8. जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में जैश आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी, इलाके में अलर्ट, सुरक्षा बलों ने घेराबंदी की
  9. झारखंड: लातेहार ओरसा घाटी में बड़ा बस हादसा, 5 महिलाओं की मौत, बचाव कार्य जारी
  10. मौनी अमावस्या पर प्रयागराज माघ मेले में बवाल, शंकराचार्य का जुलूस रोका, स्नान से किया इनकार
  11. नोएडा के सेक्टर-63 में लगी भीषण आग, दमकल विभाग ने टाला बड़ा हादसा
  12. बंगाल चुनाव से पहले पीएम मोदी का सिंगुर दौरा, विकास और रेल परियोजनाओं का करेंगे उद्घाटन
  13. बिहार को मिल रही अमृत भारत एक्सप्रेस, 18 जनवरी को पीएम मोदी करेंगे हरी झंडी
  14. मणिकर्णिका घाट विवाद: CM योगी ने कांग्रेस पर AI वीडियो से दुष्प्रचार का लगाया आरोप, सड़क चौड़ीकरण बताया जरूरी
  15. BMC 2026: मुंबई BMC चुनाव में पहली बार भाजपा का वर्चस्व, कौन होगा मेयर पद का उम्मीदवार?

उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर-150 में एक दर्दनाक हादसे के बाद प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है। 27 वर्षीय इंजीनियर युवराज मेहता की मौत के मामले में पुलिस ने बिल्डर अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। यह हादसा एक ऐसे गहरे गड्ढे की वजह से हुआ, जो निर्माण कार्य के लिए खोदा गया था और लंबे समय से पानी से भरा हुआ था।

कैसे हुआ हादसा?

युवराज मेहता अपनी SUV से जा रहे थे, तभी उनकी गाड़ी निर्माणाधीन साइट के पास बने पानी से भरे गड्ढे में गिर गई। बताया जा रहा है कि यह गड्ढा करीब 20 फीट गहरा था, जिससे बाहर निकलना संभव नहीं हो सका और युवराज की मौके पर ही मौत हो गई।

पुराना गड्ढा, कोई सुरक्षा इंतजाम नहीं

यह गड्ढा वर्ष 2021 में सेक्टर-150 में एक मॉल के बेसमेंट निर्माण के लिए खोदा गया था। एक साल बाद से ही उसमें पानी भर गया था, लेकिन न तो उसे भरा गया और न ही वहां किसी तरह की चेतावनी या सुरक्षा व्यवस्था की गई। इसी लापरवाही ने एक युवा इंजीनियर की जान ले ली।

बिल्डर पर कार्रवाई, एक और की तलाश

मामले में नोएडा पुलिस ने विशटाउन प्लानर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिकों के खिलाफ केस दर्ज किया था। जांच में लापरवाही सामने आने के बाद मंगलवार को पुलिस ने कंपनी के एक मालिक अभय कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं दूसरे आरोपी मालिक मनीष कुमार की तलाश में पुलिस लगातार दबिश दे रही है। अधिकारियों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

FIR में कौन-कौन शामिल?

युवराज के पिता की शिकायत पर विशटाउन प्लानर्स और लोटस ग्रीन्स के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। हालांकि, लोटस ग्रीन्स ने सफाई दी है कि उन्होंने यह प्रोजेक्ट 2019-2020 में नोएडा अथॉरिटी की मंजूरी से विशटाउन प्लानर्स और गृहप्रवेश ग्रुप को बेच दिया था।

मुख्यमंत्री योगी ने लिया संज्ञान

मामले की गंभीरता को देखते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने खुद संज्ञान लिया। इसके बाद नोएडा अथॉरिटी के CEO और 2005 बैच के IAS अधिकारी डॉ. लोकेश एम को पद से हटा दिया गया और इंतजार की स्थिति में रखा गया है।

SIT करेगी मामले की जांच

योगी सरकार ने इस पूरे मामले की जांच के लिए स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) गठित करने के आदेश दिए हैं। जांच का मकसद यह पता लगाना है कि इस हादसे के लिए और कौन-कौन जिम्मेदार है।

बड़ा सवाल अभी बाकी

हालांकि एक बिल्डर की गिरफ्तारी हो चुकी है, लेकिन सवाल अब भी बना हुआ है कि इस लापरवाही में शामिल अन्य अधिकारियों और जिम्मेदार लोगों पर कब कार्रवाई होगी। युवराज मेहता की मौत ने नोएडा में निर्माण स्थलों की सुरक्षा पर एक बार फिर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in