.jpg)
उत्तर भारत समेत दिल्ली-एनसीआर, यूपी, बिहार, राजस्थान, हिमाचल और जम्मू-कश्मीर में कड़ाके की ठंड और घने कोहरे का असर जारी है। मौसम विभाग (IMD) के अनुसार 19 से 21 जनवरी के बीच जम्मू-कश्मीर, लद्दाख और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश या बर्फबारी हो सकती है। 22 से 24 जनवरी के बीच इन क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है।
उत्तर-पश्चिम भारत और बिहार के कई हिस्सों में अगले 2-3 दिनों तक घने से घना कोहरा छाया रहेगा। पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, दिल्ली और राजस्थान के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने उत्तर भारत के 13 जिलों में शीत लहर की चेतावनी भी जारी की है।
दिल्ली का हाल
दिल्ली में रविवार सुबह से घना कोहरा छाया रहा। 19 जनवरी से मौसम में बदलाव का अनुमान है। सुबह हल्का या घना कोहरा रह सकता है। सोमवार को आंशिक बादल और उत्तर-पूर्व दिशा से हल्की हवाएं चलेंगी, जिससे ठंड का अहसास होगा। 18 से 20 जनवरी के बीच न्यूनतम तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी और हल्की बारिश की संभावना है।
उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश में 22 से 24 जनवरी के बीच कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा छाया रहेगा, जिससे सुबह और रात के समय विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है। तापमान में ज्यादा बदलाव की संभावना नहीं है। यात्रियों और वाहन चालकों को कोहरे के समय विशेष सावधानी बरतनी होगी।
बिहार का मौसम
बिहार में अगले 2-3 दिनों तक घना कोहरा रहेगा, जिससे सुबह और शाम विजिबिलिटी प्रभावित हो सकती है। न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की हल्की बढ़ोतरी की संभावना है। फिलहाल बारिश या शीतलहर की कोई चेतावनी जारी नहीं की गई है। लोग कोहरे में यात्रा करते समय सावधानी बरतें और ठंड से बचाव करें।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)