
रेल यात्रियों के लिए 18 जनवरी का दिन ऐतिहासिक होगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रिमोट के जरिए सियालदह-बनारस अमृत भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इस ट्रेन के नियमित संचालन से मध्य और पश्चिम बंगाल से बिहार तक के यात्री बड़ी आसानी से सफर कर सकेंगे।
यात्रियों के समय की होगी बचत
यह स्पेशल ट्रेन स्टार्ट में पश्चिम बंगाल के संतरागाछी रेलवे स्टेशन से अपनी यात्रा शुरू करेगी। इसके नियमित संचालन में यह सियालदह और बनारस के बीच चलेगी और इसी मार्ग पर यह मधुपुर, जसीडीह और पटना जैसे महत्वपूर्ण स्टेशनों से होकर गुजरेगी। यह ट्रेन क्षेत्रीय और लंबी दूरी के यात्रियों के लिए सुविधाजनक और समय बचाने वाला विकल्प प्रदान करने वाली मानी जा रही है।
ट्रेन का ठहराव जसीडीह जंक्शन पर भी है जिससे सिमुलतला और आसपास के लोगों को रात में ट्रेन पकड़कर सुबह बनारस पहुंचने में मदद मिलेगी। इस सुविधा से बनारस जा कर दिनभर कामकाज करने वालो के लिए आसानी होगी, जिसके लिए यह खास मानी जा रही है।
वही झाझा और जमुई स्टेशन पर ठहराव नहीं है। जिसके लिए स्थानीय लोगों ने इस बात पर निराशा जताई है, लेकिन रेलवे भविष्य में इस पर विचार कर सकता है।
सप्ताह में चलने के दिन
ट्रेन सप्ताह में 6 दिन चलेगी जिसमें सियालदह से सोमवार, बुधवार, शनिवार और बनारस से रविवार, मंगलवार, शुक्रवार का दिन तय किया गया है।
किराया और सुविधाएं
यह ट्रेन पुश-पुल तकनीक पर आधारित है, जिससे इंजन दोनों सिरों पर लगाकर रिवर्स में भी तेज और सुरक्षित चल सकती है। इसकी गति सामान्य ट्रेनों की तुलना में अधिक है, जिससे लंबी दूरी का समय बचता है। इसमें स्लीपर और जनरल कोच की संख्या अधिक है और यात्रियों को कम किराए में एसी जैसी सुविधाएँ मिलेंगी। आधुनिक लाइटिंग, पंखा, शौचालय और साफ-सफाई जैसी सुविधाएँ भी उपलब्ध होंगी।
अमृत भारत एक्सप्रेस से सिमुलतला, जसीडीह और मधुपुर के यात्री को बिहार और बंगाल के बीच यात्रा आसान और सुविधाजनक होगी। रेलवे ने इस ट्रेन को आधुनिक और तेज बनाने का खास ध्यान रखा है।
- YUKTI RAI



.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)
