.jpg)
सुबह 10 बजे से मुंबई सहित महाराष्ट्र के 29 नगर निगम चुनाव की गिनती जारी है. लेकिन सबकी नज़रें बीएमसी पर टिकी हैं. 277 वॉर्ड की मतगणना के लिये 23 काउंटिंग सेंटर बनाए गए हैं. बीएमसी में पिछले कई दशकों से शिवसेना हावी रही है लेकिन पार्टी के विभाजन के बाद ठाकरे बंधुओं के लिये ये चुनाव किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं है. इस चुनाव के लिये ठाकरे बंधुओं ने एकता दिखाई है तो वहीं महायुति में एकनाथ शिंदे की शिवसेना ने बीजेपी के साथ मिलकर ताल ठोकी है।
कांग्रेस के खाते में BMC का पहला नतीजा
बीएमसी का पहला नतीजा कांग्रेस के पक्ष में गया है. कांग्रेस की आशा काले वार्ड 184 से जीतीं उन्हें 1450 वोट मिले. आशा काले ने शिंदे सेना की वैशाली शेवाले और MNS की पारुबाई कटके को हराया. वहीं वार्ड नंबर 214 में बीजेपी के अजय पाटिल ने जीत हासिल कर ली है।
ताजा रुझान: बीजेपी की बढ़त 50 के पार
बीएमसी के ताजा रुझानों में बीजेपी की बढ़त 50 के पार हो गई है। बीजेपी गठबंधन 52 सीटों पर आगे चल रहा है जबकि 31 सीटों पर शिवसेना गठबंधन आगे हैं. वहीं कांग्रेस 5 सीटों पर आगे चल रही है।
बायकुला में बीजेपी आगे, वार्ड 207 और 208 का हाल
बायकुला वार्ड 207 में बीजेपी के रोहिदास लोखंडे पहले राउंड में 234 वोटों से आगे चल रहे हैं रोहिदास लोखंडे (BJP) को 3334 और योगिता गवली (ऑल इंडिया आर्मी) को 1434 तथा शलाका हरयान (MNS) को 3100 वोट मिले हैं. वहीं वार्ड 208 से रमाकांत रहाटे (शिवसेना उद्धव) को 4331 और विजय लिपारे (शिवसेना) को 2733 वोट मिले हैं।
चारकोप में कांटे की टक्कर, BJP और MNS आमने-सामने
चारकोप के वार्ड नंबर 20 में कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहरा है. यहां राज ठाकरे की मनसे और BJP के बीच कांटे की टक्कर है. BJP के दीपक (बाला) तावड़े को 3109 वोट मिले है जबकि MNS के दिनेश साल्वी को 3037 वोट मिले है. काउंटिंग जारी है।
दक्षिण मुंबई में बीजेपी की मजबूत पकड़
दक्षिण मुंबई के मालाबार हिल इलाके में बीजेपी अपनी बढ़त को लगातार मजबूत कर रही है. दो वार्डों में पोस्टल बैलेट और पहले राउंड की गिनती के बाद बीजेपी करीब 2000 वोटों से आगे चल रही है।
साउथ मुंबई के वार्ड 214 से BJP के अजय पाटिल आगे चल रहे हैं. ताझा रुझानों के मुताबिक, महेश गवली को 528,अजय पाटिल को 2519 और मुकेश भालेराव 435 वोट मिले हैं. वहीं वार्ड 215 से BJP के संतोष ढाले आगे चल रहे हैं. ताजा रुझानों में भावना कोली को 751 संतोष ढाले को 2246 और नोटा को 96 वोट मिले हैं.
AIMIM और MNS भी दिखा रहे दम
बीएमसी में ओवैसी की पार्टी AIMIM दो सीटों पर आगे चल रही है. मुंबई के वार्ड 145 और चिता कैंप से AIMIM आगे चल रही है और अपनी बढ़त को लगातार मजबूत कर दी है. कल्याण डोंबिवली सीट पर MNS 2 सीटों पर आगे चल रही है।
Written By-Anjali Mishra

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


