BMC Exit Poll Results 2026: बीजेपी बन सकती है सबसे बड़ी पार्टी, 25 साल बाद सत्ता बदलने के संकेत

मुंबई की सबसे बड़ी और ताकतवर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बढ़त मिलती दिख रही है...

15 January 2026

और पढ़े

  1. BMC 2026: मुंबई BMC चुनाव में पहली बार भाजपा का वर्चस्व, कौन होगा मेयर पद का उम्मीदवार?
  2. हरिद्वार: हरकी पैड़ी की पवित्रता को लेकर बड़ा फैसला, अहिंदू प्रवेश पर रोक, ड्रोन-रील बैन
  3. BMC में पहली बार खिला कमल, भाजपा को शिंदे का साथ आया काम
  4. BMC का पहला नतीजा कांग्रेस के नाम, 50+ बढ़त के साथ बीजेपी ने उद्धव-राज गठबंधन को पीछे छोड़ा
  5. पंजाब में स्कूलों का समय बदला: प्राइमरी 10 से 3 और सीनियर स्कूल 10 से 3:20 बजे तक
  6. विजय की फिल्म ‘जन नायकन’ को सुप्रीम कोर्ट से झटका, मद्रास हाईकोर्ट में जारी रहेगी सुनवाई
  7. BMC Election: 29 निगमों में मतदान जारी, नेताओं और सितारों ने डाला वोट
  8. माघ मेले में आस्था का महासंगम, षटतिला एकादशी पर 80 लाख श्रद्धालुओं की डुबकी
  9. जुबीन गर्ग की मौत पर सिंगापुर पुलिस का बड़ा खुलासा: डूबने से गई जान, किसी साजिश से इनकार
  10. झारखंड: हबीबीनगर में भीषण बम विस्फोट, तीन लोगों की मौत, पुलिस जांच में जुटी
  11. फडणवीस ने किया साफ: महायुति को MVA या उद्धव ठाकरे की जरूरत नहीं, गठबंधन से किया इनकार
  12. हरियाणा सरकार का बड़ा फैसला: सरकारी कामकाज में ‘हरिजन’ और ‘गिरिजन’ शब्दों के यूज करने पर पूरी तरह रोक
  13. पतंग की डोर बनी मौत का फंदा: बेटी को आखिरी कॉल करने की कोशिश में बाइक सवार ने तोड़ा दम
  14. दिल्ली बम ब्लास्ट केस: डॉ. शाहीन सईद समेत 5 आरोपियों को NIA की 3 दिन की कस्टडी में भेजा
  15. Karur Stampede Case: CBI ने 19 जनवरी को फिर Vijay को तलब किया, पोंगल का हवाला स्वीकार

मुंबई की सबसे बड़ी और ताकतवर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बढ़त मिलती दिख रही है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक सत्ता की रेस में महायुति आगे चल रही है।

ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन को क्यों लग रहा झटका?

एग्जिट पोल्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एकजुट शिवसेना (UBT) और मनसे को मराठी और मुस्लिम वोटों का कुछ फायदा जरूर मिला है, लेकिन यह बढ़त जीत के लिए पर्याप्त नहीं दिख रही। वहीं उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय मतदाताओं का झुकाव बड़ी संख्या में बीजेपी की ओर रहा है।

इसके अलावा युवा वोटर्स और महिलाओं के बीच भी बीजेपी को समर्थन मिलता नजर आया। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं होते।

BMC में कितनी सीटों की जरूरत?

बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं। नगर निगम पर नियंत्रण पाने और मेयर बनाने के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है। अब तक अविभाजित शिवसेना ने करीब 25 साल तक बीएमसी पर शासन किया है। इस बार तस्वीर बदलती नजर आ रही है।

JVC एग्जिट पोल का अनुमान

JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और शिंदे की शिवसेना 138 सीटें, शिवसेना (UBT) + मनसे 59 सीटें, कांग्रेस 23 सीटें और अन्य 7 सीटें पर जीत मिल सकती है।

Axis My India का आकलन

Axis My India के सर्वे के अनुसार बीजेपी गठबंधन 131 से 151 सीटें, उद्धव ठाकरे गठबंधन 58 से 68 सीटें, कांग्रेस और सहयोगी 12 से 16 सीटें और अन्य 6 से 12 सीटें पर जीत मिल सकती है।

Sakal और जनमत पोल्स क्या कहते हैं?

सकल एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी + शिवसेना 119 सीटें, शिवसेना (UBT) 75 सीटें और कांग्रेस 20 से कम सीटें पर जीत मिल सकती है।

जनमत पोल्स का अनुमान महायुति 138 सीटें, उद्धव ठाकरे गठबंधन 62 सीटें, कांग्रेस गठबंधन 20 सीटें और अन्य को 7 सीटें पर जीत मिल सकती है।

वोट शेयर का अनुमान (JVC) महायुति 42–45%, UBT + MNS + NCP (SP) 34–37%, कांग्रेस + VBA 13–15% और अन्य 6–8% है।

DV रिसर्च एग्जिट पोल की तस्वीर

DV रिसर्च के अनुसार बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति 107–122 सीटें, ठाकरे ब्रदर्स का गठबंधन 68–83 सीटें, कांग्रेस VBA 18–25 सीटें, NCP (अजित पवार) 2–4 सीटें और अन्य 8–15 सीटें पर जीत मिल सकती है।

कब आएंगे अंतिम नतीजे?

बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को हुआ था। अब सभी की नजरें 16 जनवरी पर टिकी हैं, जब सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और अंतिम नतीजे सामने आएंगे। 

- YUKTI RAI 

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in