.jpg)
मुंबई की सबसे बड़ी और ताकतवर नगर निकाय बृहन्मुंबई महानगरपालिका (BMC) के चुनाव को लेकर आए एग्जिट पोल के नतीजों में बीजेपी और एकनाथ शिंदे की शिवसेना को बढ़त मिलती दिख रही है। अलग-अलग सर्वे एजेंसियों के अनुमान के मुताबिक सत्ता की रेस में महायुति आगे चल रही है।
ठाकरे ब्रदर्स के गठबंधन को क्यों लग रहा झटका?
एग्जिट पोल्स के अनुसार, उद्धव ठाकरे और राज ठाकरे की एकजुट शिवसेना (UBT) और मनसे को मराठी और मुस्लिम वोटों का कुछ फायदा जरूर मिला है, लेकिन यह बढ़त जीत के लिए पर्याप्त नहीं दिख रही। वहीं उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय मतदाताओं का झुकाव बड़ी संख्या में बीजेपी की ओर रहा है।
इसके अलावा युवा वोटर्स और महिलाओं के बीच भी बीजेपी को समर्थन मिलता नजर आया। हालांकि, यह भी ध्यान रखना जरूरी है कि एग्जिट पोल अंतिम नतीजे नहीं होते।
BMC में कितनी सीटों की जरूरत?
बीएमसी में कुल 227 वार्ड हैं। नगर निगम पर नियंत्रण पाने और मेयर बनाने के लिए 114 सीटों की जरूरत होती है। अब तक अविभाजित शिवसेना ने करीब 25 साल तक बीएमसी पर शासन किया है। इस बार तस्वीर बदलती नजर आ रही है।
JVC एग्जिट पोल का अनुमान
JVC के एग्जिट पोल के मुताबिक बीजेपी और शिंदे की शिवसेना 138 सीटें, शिवसेना (UBT) + मनसे 59 सीटें, कांग्रेस 23 सीटें और अन्य 7 सीटें पर जीत मिल सकती है।
Axis My India का आकलन
Axis My India के सर्वे के अनुसार बीजेपी गठबंधन 131 से 151 सीटें, उद्धव ठाकरे गठबंधन 58 से 68 सीटें, कांग्रेस और सहयोगी 12 से 16 सीटें और अन्य 6 से 12 सीटें पर जीत मिल सकती है।
Sakal और जनमत पोल्स क्या कहते हैं?
सकल एग्जिट पोल के अनुसार बीजेपी + शिवसेना 119 सीटें, शिवसेना (UBT) 75 सीटें और कांग्रेस 20 से कम सीटें पर जीत मिल सकती है।
जनमत पोल्स का अनुमान महायुति 138 सीटें, उद्धव ठाकरे गठबंधन 62 सीटें, कांग्रेस गठबंधन 20 सीटें और अन्य को 7 सीटें पर जीत मिल सकती है।
वोट शेयर का अनुमान (JVC) महायुति 42–45%, UBT + MNS + NCP (SP) 34–37%, कांग्रेस + VBA 13–15% और अन्य 6–8% है।
DV रिसर्च एग्जिट पोल की तस्वीर
DV रिसर्च के अनुसार बीजेपी नेतृत्व वाली महायुति 107–122 सीटें, ठाकरे ब्रदर्स का गठबंधन 68–83 सीटें, कांग्रेस VBA 18–25 सीटें, NCP (अजित पवार) 2–4 सीटें और अन्य 8–15 सीटें पर जीत मिल सकती है।
कब आएंगे अंतिम नतीजे?
बीएमसी समेत महाराष्ट्र की 29 महानगरपालिकाओं के लिए मतदान 15 जनवरी को हुआ था। अब सभी की नजरें 16 जनवरी पर टिकी हैं, जब सुबह 10 बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और अंतिम नतीजे सामने आएंगे।
- YUKTI RAI

.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)

.jpg)
.jpg)


