
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती के मौके पर एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत बीजेपी के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। लेकिन इस गंभीर मंच पर जो रंग जमाया, वह था मशहूर कवि और वक्ता कुमार विश्वास का।
कुमार विश्वास ने संभाला मंच, माहौल हुआ हल्का
मंच पर आते ही कुमार विश्वास ने अपने खास हास्य और व्यंग्य के अंदाज में बोलना शुरू कर दिए। उन्होंने राजनीति, सत्ता और व्यवस्था पर चुटीले तंज कसते हुए पूरे कार्यक्रम का माहौल हल्का और मनोरंजक बना दिया। उनकी बातों पर न सिर्फ आम श्रोता बल्कि मंच पर बैठे बड़े नेता भी हंसते नजर आए।
‘सम्मान से बुला रहे हैं, नहीं तो समन से भी बुला सकते हैं’
कुमार विश्वास ने सीएम योगी आदित्यनाथ को संबोधित करते हुए कहा, “एक-आध बार तो मैंने कोशिश की कि यहां से बच जाऊं… कहीं और चला जाऊं। लेकिन जब इनकी नहीं चलती तो ये महाराज जी का नाम ले देते हैं कि वो आ रहे हैं, आप देख लीजिए।”
इसके बाद उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, “महाराज जी का शासन ऐसा है कि सम्मान से बुला रहे हैं तो चले जाइए, नहीं तो समन से भी बुला ही सकते हैं।” यह सुनते ही पूरा पंडाल ठहाकों से गूंज उठा और सीएम योगी भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
‘योगी दुष्ट को भी मोक्ष दे देते हैं’
कुमार विश्वास यहीं नहीं रुके। उन्होंने मुख्यमंत्री योगी की छवि पर तंज कसते हुए कहा कि संतों के दो प्रकार होते हैं एक वो जिनसे मिलने पर सज्जन को मोक्ष मिलता है और दूसरे हमारे महाराज जी, जिनसे मिलने पर दुष्ट को मोक्ष मिल जाता है। इस व्यंग्य ने मंच पर बैठे नेताओं और दर्शकों को एक बार फिर हंसने पर मजबूर कर दिया।
अटल-आडवाणी से योगी युग तक BJP की तीन पीढ़ियां
कुमार विश्वास ने बीजेपी की वैचारिक यात्रा को भी बेहद रोचक अंदाज में समझाया। उन्होंने कहा कि पार्टी में अब तीन पीढ़ियां काम कर रही हैं। पहली पीढ़ी अटल बिहारी वाजपेयी, लालकृष्ण आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी। दूसरी पीढ़ी नरेंद्र मोदी और राजनाथ सिंह की है। तीसरी पीढ़ी योगी आदित्यनाथ और देवेंद्र फडणवीस की है।
‘कूड़ा’ वाले व्यंग्य पर सबसे ज्यादा ठहाके
तीनों पीढ़ियों के फर्क को समझाते हुए कुमार विश्वास ने कहा अटल जी की पीढ़ी कहती थी अगर कोई कूड़ा फेंके तो आप खुद साफ कर दो। मोदी-राजनाथ की पीढ़ी कहती है जिसने कूड़ा फेंका, उसी से साफ कराओ और योगी जी की पीढ़ी कहती है कूड़े को भी साफ करो...। यह बात सुनते ही पूरा हॉल तालियों और ठहाकों से गूंज उठा।
अपने भाषण के अंत में कुमार विश्वास ने मुस्कुराते हुए कहा कि “आप में से जो लोग नहीं समझ पाए, मैं उनका भी आभारी हूं।”
Saurabh Dwivedi

.jpg)
.jpg)




.jpg)




