.jpg)
छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 18 दिसंबर को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक महिला सहित तीन कुख्यात नक्सलवादी को मार गिराया। इन तीनों पर कुल 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।
खुफिया सूचना के आधार पर चला ऑपरेशन
पुलिस के अनुसार, गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी और घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।
सुबह से चली गोलीबारी, तीन माओवादी ढेर
सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके पर नियंत्रण हासिल कर लिया। इसके बाद घटनास्थल से दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद किए गए।
कौन थे मारे गए माओवादी?
पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों पुरुष माओवादी एरिया कमेटी मेंबर (ACM) थे और उन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। महिला माओवादी लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वाड (LOS) की सदस्य थी, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए माओवादियों की पहचान इस प्रकार हुई है:
मदवी जोगा उर्फ मुन्ना – कोंटा एरिया कमेटी का ACM
सोढ़ी बंदी – किस्टाराम एरिया कमेटी का ACM
नुप्पो बाजनी – किस्टाराम एरिया कमेटी की LOS सदस्य
हथियार और विस्फोटक बरामद
मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। इसमें 9 एमएम की पिस्टल, 12 बोर की शॉटगन, टिफिन बम, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान शामिल हैं।
2025 में अब तक 255 माओवादी ढेर
बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि 2025 में चलाए गए संयुक्त अभियानों में अब तक 255 माओवादी मारे जा चुके हैं। इनमें कई बड़े कैडर और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से बस्तर क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क काफी कमजोर हुआ है।
Saurabh Dwivedi



.jpg)



.jpg)


.jpg)


