छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों की बड़ी कार्रवाई : मुठभेड़ में 7 लाख के इनामी 3 नक्सली ढेर

छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मुठभेड़ में तीन इनामी नक्सलियों को मार गिराया है।

14 घंटे पहले

और पढ़े

  1. बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल: दिल्ली में प्रदूषण पर सख्ती, पहले दिन 3,700 वाहनों का चालान
  2. प्रियंका-गडकरी मुलाकात में सियासत के साथ मुस्कान, सड़क योजनाओं पर चर्चा और खाने की खास झलक
  3. दिल्ली धमाका केस में NIA की बड़ी कामयाबी, यासिर अहमद डार नौवें आरोपी के तौर पर गिरफ्तार
  4. एक हरकत, कई सवाल: हिजाब प्रकरण पर बिहार की राजनीति गर्म
  5. किराया मांगना पड़ा भारी : गाजियाबाद में मकान मालकिन की बेरहमी से हत्या, सूटकेस में मिली लाश
  6. दिल्ली प्रदूषण पर सियासी संग्राम: मंत्री सिरसा का आरोप, ‘AAP जानबूझकर जला रही कूड़ा’
  7. Goa Nightclub Fire Case : लूथरा भाइयों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड, पूछताछ के लिए गोवा ले जाएगी पुलिस
  8. घने कोहरे से दिल्ली ठप: एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
  9. मेसी कार्यक्रम विवाद: सॉल्ट लेक स्टेडियम हंगामे के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
  10. बंगाल SIR : चुनाव आयोग की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58 लाख से ज्यादा नाम हटाने की तैयारी
  11. बांके बिहारी मंदिर की सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानिए क्या है पूरा मामला
  12. पटना से उठा सियासी तूफान : आयुष डॉक्टर के हिजाब वाले वीडियो ने नीतीश कुमार को घेरा
  13. पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा : लश्कर हैंडलर साजिद जट्ट मास्टरमाइंड, TRF ने दिया अंजाम
  14. दिल्ली में खराब हवा का असर: कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन
  15. मनरेगा के नाम बदलने पर सियासी घमासान, कांग्रेस का विरोध, शशि थरूर ने रखा अलग रुख

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। 18 दिसंबर को हुई एक मुठभेड़ में पुलिस और सुरक्षा बलों ने एक महिला सहित तीन कुख्यात नक्सलवादी को मार गिराया। इन तीनों पर कुल 7 लाख रुपये का इनाम घोषित था। इस कार्रवाई के बाद इलाके में सुरक्षा एजेंसियों ने राहत की सांस ली है।

खुफिया सूचना के आधार पर चला ऑपरेशन

पुलिस के अनुसार, गोलापल्ली थाना क्षेत्र के अंतर्गत पहाड़ी और घने जंगलों में नक्सलियों की मौजूदगी की पुख्ता सूचना मिली थी। इसी इनपुट के आधार पर सुकमा जिला रिजर्व गार्ड (DRG) की टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया। जैसे ही सुरक्षाबल इलाके में पहुंचे, माओवादियों ने गोलीबारी शुरू कर दी।

सुबह से चली गोलीबारी, तीन माओवादी ढेर

सुकमा के पुलिस अधीक्षक किरण चव्हाण ने बताया कि सुबह से ही दोनों तरफ से रुक-रुक कर फायरिंग होती रही। काफी देर तक चली मुठभेड़ के बाद सुरक्षाबलों ने इलाके पर नियंत्रण हासिल कर लिया। इसके बाद घटनास्थल से दो पुरुष और एक महिला माओवादी के शव बरामद किए गए।

कौन थे मारे गए माओवादी?

पुलिस ने बताया कि मारे गए दोनों पुरुष माओवादी एरिया कमेटी मेंबर (ACM) थे और उन पर 5-5 लाख रुपये का इनाम था। महिला माओवादी लोकल ऑर्गेनाइजेशन स्क्वाड (LOS) की सदस्य थी, जिस पर 2 लाख रुपये का इनाम घोषित था। मारे गए माओवादियों की पहचान इस प्रकार हुई है:

मदवी जोगा उर्फ मुन्ना – कोंटा एरिया कमेटी का ACM

सोढ़ी बंदी – किस्टाराम एरिया कमेटी का ACM

नुप्पो बाजनी – किस्टाराम एरिया कमेटी की LOS सदस्य

हथियार और विस्फोटक बरामद

मुठभेड़ स्थल की तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को बड़ी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री मिली। इसमें 9 एमएम की पिस्टल, 12 बोर की शॉटगन, टिफिन बम, विस्फोटक और अन्य नक्सली सामान शामिल हैं।

2025 में अब तक 255 माओवादी ढेर

बस्तर रेंज के आईजी सुंदरराज पट्टिलिंगम ने बताया कि 2025 में चलाए गए संयुक्त अभियानों में अब तक 255 माओवादी मारे जा चुके हैं। इनमें कई बड़े कैडर और वरिष्ठ नेता भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि इन कार्रवाइयों से बस्तर क्षेत्र में माओवादी नेटवर्क काफी कमजोर हुआ है।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in