
लखनऊ में क्रिकेट फैंस को उस वक्त निराशा हाथ लगी, जब मौसम ने खेल में खलल डाल दिया। भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाने वाला चौथा टी-20 मुकाबला कोहरे की भेंट चढ़ गया। यह मुकाबला लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शाम 7 बजे शुरू होना था, लेकिन मैदान पर घना कोहरा छाया रहा। खराब दृश्यता की वजह से टॉस तक नहीं हो सका।
मैच शुरू कराने के लिए अंपायर्स ने लगातार हालात पर नजर रखी और कुल 6 बार मैदान का निरीक्षण किया। हालांकि, रात करीब 9:30 बजे तक भी कोहरे में कोई खास सुधार नहीं हुआ। खिलाड़ियों और अंपायर्स की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए आखिरकार मैच रद्द करने का फैसला लिया गया।
कई बार हुआ मैदान का निरीक्षण
मैच की पहली जांच शाम 6:50 बजे होनी थी, लेकिन कोहरा ज्यादा होने की वजह से खेल शुरू नहीं हो पाया। इसके बाद अंपायर्स ने शाम 7:30, 8:00, 8:30, 9:00 और आखिर में 9:25 बजे तक कुल 6 बार मैदान का निरीक्षण किया।
7:30 बजे की जांच के दौरान अंपायर्स ने मैदान पर विजिबिलिटी टेस्ट भी किया। पिच के पास खड़े अधिकारी ने बाउंड्री पर मौजूद अपने साथी से पूछा कि क्या वे एक-दूसरे और गेंद को साफ देख पा रहे हैं। जांच में साफ हो गया कि कोहरे की वजह से खेल कराना सुरक्षित नहीं है।
बीसीसीआई उपाध्यक्ष भी पहुंचे मैदान
बीसीसीआई उपाध्यक्ष और यूपीसीए अध्यक्ष राजीव शुक्ला भी निरीक्षण के दौरान मैदान पर पहुंचे और हालात को देखा। सभी अधिकारियों ने माना कि दृश्यता अब भी खेल के लिए ठीक नहीं है।
खिलाड़ी लौटे ड्रेसिंग रूम
दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी शुरुआत में हल्का वार्म-अप करने मैदान पर आए थे, लेकिन घना कोहरा देखकर उन्हें वापस ड्रेसिंग रूम जाना पड़ा। दोनों टीमों के खिलाड़ी काफी देर तक मैदान पर मौजूद रहे और हालात सुधरने का इंतजार करते रहे। कोहरे की वजह से भारतीय ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या भी मैदान पर मास्क लगाए नजर आए।
आखिरकार मैच रद्द
कई बार निरीक्षण के बाद भी जब कोहरा कम नहीं हुआ, तो अधिकारियों ने खिलाड़ियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए मैच रद्द करने का फैसला लिया।
डेल स्टेन ने क्या कहा
मैच के दौरान स्टार स्पोर्ट्स पर कमेंट्री करते हुए साउथ अफ्रीका के पूर्व तेज गेंदबाज डेल स्टेन ने कहा कि उन्होंने पहले कभी ऐसी परिस्थितियां नहीं देखीं। उन्होंने बताया कि गेंदबाजों और फील्डरों के लिए ऐसी स्थिति में खेलना बेहद मुश्किल हो जाता है, क्योंकि 20 मीटर आगे भी साफ दिखाई नहीं देता।
लखनऊ में बढ़ा कोहरा
स्थानीय सूत्रों के मुताबिक, पिछले कुछ दिनों से लखनऊ में तापमान काफी गिर गया है, जिससे रात और सुबह के समय घना कोहरा छा रहा है। इसी वजह से विजिबिलिटी बहुत कम हो गई है।
सीरीज की स्थिति
भारत पांच मैचों की टी-20 सीरीज में फिलहाल 2-1 से आगे है। अब सीरीज का आखिरी मुकाबला 19 दिसंबर को अहमदाबाद में खेला जाएगा।
Saurabh Dwivedi





.jpg)




