
फिटनेस के लिए जाने जानी वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी के नाम से जुड़े बेंगलुरु के मशहूर पब ‘बैस्टियन’ पर इनकम टैक्स विभाग ने बुधवार को छापा मारा। यह पब बेंगलुरु की सेंट मार्क्स रोड पर स्थित है और शहर के सबसे महंगे और लग्जरी पब्स में गिना जाता है। जानकारी के मुताबिक, यह कार्रवाई टैक्स से जुड़ी अनियमितताओं और संभावित टैक्स चोरी की जांच के तहत की गई है।
सूत्रों के अनुसार, इनकम टैक्स विभाग की टीम सुबह से ही पब पहुंच गई थी और पूरे दिन जांच का सिलसिला चलता रहा। अधिकारियों ने पब से जुड़े कई जरूरी दस्तावेज खंगाले और आय-व्यय से संबंधित रिकॉर्ड की बारीकी से जांच की। बताया जा रहा है कि पब के संचालन और आयकर भुगतान में गड़बड़ी की शिकायतें मिलने के बाद यह छापेमारी की गई।
डॉक्यूमेंट और लेन-देन की जांच
इनकम टैक्स अधिकारियों ने पब के अकाउंट बुक्स, बैंक ट्रांजैक्शन, बिलिंग सिस्टम और अन्य वित्तीय रिकॉर्ड की जांच की। इसके साथ ही यह भी देखा गया कि पब की कमाई और टैक्स भुगतान के आंकड़े आपस में मेल खाते हैं या नहीं। अधिकारियों का फोकस यह जानने पर था कि कहीं आय छुपाई तो नहीं गई या टैक्स में कोई गड़बड़ी तो नहीं की गई।
कर्मचारियों से हुई पूछताछ
छापेमारी के दौरान पब में मौजूद कर्मचारियों से भी पूछताछ की गई। उनसे पब के रोजाना कारोबार, भुगतान के तरीकों और मैनेजमेंट से जुड़े सवाल पूछे गए। सूत्रों के मुताबिक, इस पूरी कार्रवाई में इनकम टैक्स विभाग के दस से ज्यादा अधिकारी शामिल थे।
फिलहाल कोई आधिकारिक बयान नहीं
अभी तक इनकम टैक्स विभाग की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है। जांच अभी जारी है और उसके नतीजों के बाद ही स्थिति साफ हो पाएगी कि वास्तव में कोई टैक्स चोरी हुई है या नहीं।
शिल्पा शेट्टी या टीम की प्रतिक्रिया नहीं
‘बैस्टियन’ पब मुंबई में भी काफी मशहूर है और शिल्पा शेट्टी का नाम इस ब्रांड से जुड़ा हुआ है। बेंगलुरु में इसकी शुरुआत के बाद से यह पब हाई-प्रोफाइल ग्राहकों के बीच काफी लोकप्रिय रहा है। हालांकि, इस छापेमारी और टैक्स चोरी के आरोपों पर शिल्पा शेट्टी या उनकी टीम की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।
आगे क्या होगा?
अब सभी की नजर इनकम टैक्स विभाग की जांच रिपोर्ट पर टिकी है। जांच पूरी होने के बाद ही यह साफ हो सकेगा कि मामला कितना गंभीर है और आगे कोई कानूनी कार्रवाई होगी या नहीं।
Saurabh Dwivedi



.jpg)


.jpg)


.jpg)