Goa Nightclub Fire Case : लूथरा भाइयों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड, पूछताछ के लिए गोवा ले जाएगी पुलिस

गोवा के चर्चित नाइटक्लब आग कांड में आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया।

16 December 2025

और पढ़े

  1. दिल्ली प्रदूषण पर सियासी संग्राम: मंत्री सिरसा का आरोप, ‘AAP जानबूझकर जला रही कूड़ा’
  2. घने कोहरे से दिल्ली ठप: एयरपोर्ट पर उड़ानें रद्द, हवाई यातायात बुरी तरह प्रभावित
  3. मेसी कार्यक्रम विवाद: सॉल्ट लेक स्टेडियम हंगामे के बाद बंगाल के खेल मंत्री अरूप बिस्वास ने दिया इस्तीफा
  4. बंगाल SIR : चुनाव आयोग की ड्राफ्ट वोटर लिस्ट जारी, 58 लाख से ज्यादा नाम हटाने की तैयारी
  5. बांके बिहारी मंदिर की सालों पुरानी परंपरा टूटी, जानिए क्या है पूरा मामला
  6. पटना से उठा सियासी तूफान : आयुष डॉक्टर के हिजाब वाले वीडियो ने नीतीश कुमार को घेरा
  7. पहलगाम आतंकी हमले में बड़ा खुलासा : लश्कर हैंडलर साजिद जट्ट मास्टरमाइंड, TRF ने दिया अंजाम
  8. दिल्ली में खराब हवा का असर: कक्षा 5 तक के बच्चों की पढ़ाई पूरी तरह ऑनलाइन
  9. मनरेगा के नाम बदलने पर सियासी घमासान, कांग्रेस का विरोध, शशि थरूर ने रखा अलग रुख
  10. प्रियंका गांधी से मुलाकात के बाद बढ़ी हलचल, क्या कांग्रेस में एंट्री करेंगे प्रशांत किशोर?
  11. ABVP से प्रदेश अध्यक्ष तक: कौन हैं संजय सरावगी, जिन्हें BJP ने सौंपी बिहार की कमान
  12. नितिन नबीन ने संभाला कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष का पद, पार्टी दफ्तर में हुआ भव्य स्वागत
  13. 2026 की तैयारी शुरू : असम-तमिलनाडु चुनावों के लिए BJP ने उतारे दिग्गज, पीयूष गोयल और बैजयंत पांडा को सौंपी कमान
  14. राम जन्मभूमि आंदोलन के स्तंभ संत डॉ. रामविलास वेदांती का निधन, सरयू तट पर दी जाएगी जल समाधि
  15. लियोनल मेसी के कोलकाता इवेंट के आयोजक शताद्रु दत्ता 14 दिन की पुलिस कस्टडी में

गोवा के चर्चित नाइटक्लब आग कांड में आरोपी गौरव लूथरा और सौरभ लूथरा को थाईलैंड से भारत लाने के बाद दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश किया गया। सुनवाई के बाद ड्यूटी मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट ट्विंकल चावला ने दोनों आरोपियों को दो दिन की ट्रांजिट रिमांड पर भेजने की अनुमति दे दी। अब गोवा पुलिस दोनों को दिल्ली से गोवा ले जाएगी, जहां उनसे इस मामले में विस्तार पूछताछ की जाएगी।

गोवा पुलिस ने मांगी थी 3 दिन की रिमांड

गोवा पुलिस ने अदालत से तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड की मांग की थी, लेकिन कोर्ट ने दो दिन की अनुमति ही दी। जांच अधिकारी ने अदालत को बताया कि आरोपियों को जल्द से जल्द हवाई मार्ग से गोवा ले जाया जाएगा ताकि जांच आगे बढ़ाई जा सके।

थाईलैंड से प्रत्यर्पण के बाद गिरफ्तारी

इससे पहले मंगलवार को दोनों आरोपियों को थाईलैंड से प्रत्यर्पित किया गया था। भारत पहुंचते ही गोवा पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया, मेडिकल जांच कराई और कड़ी सुरक्षा के बीच दो अलग-अलग पुलिस वाहनों में अदालत लाया गया।

क्या है पूरा मामला?

यह मामला 6 दिसंबर को गोवा के नॉर्थ गोवा इलाके में स्थित मशहूर नाइटक्लब ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ से जुड़ा है। उस दिन नाइटक्लब में भीषण आग लग गई थी, जिसमें 25 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी।

इस हादसे के बाद नाइटक्लब के को-ओनर गौरव और सौरभ लूथरा के खिलाफ गैर-इरादतन हत्या लापरवाही जैसे गंभीर आरोप लगाए गए हैं।

जांच एजेंसियों का कहना है कि नाइटक्लब में आग से बचाव के जरूरी नियमों का पालन नहीं किया गया, जिससे हादसा और ज्यादा भयावह हो गया।

आग लगते ही देश छोड़कर भागे आरोपी

जांच में सामने आया है कि नाइटक्लब में आग लगने के कुछ ही घंटों बाद गौरव और सौरभ लूथरा 7 दिसंबर की तड़के गोवा से थाईलैंड के फुकेत भाग गए थे।

जब गोवा पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीमें आग बुझाने और लोगों को बचाने में जुटी थीं, उसी समय दोनों ने थाईलैंड जाने की फ्लाइट टिकट बुक कर ली थी।

इंटरपोल नोटिस और पासपोर्ट रद्द

भारत से फरार होने के बाद दोनों के खिलाफ इंटरपोल का ब्लू कॉर्नर नोटिस जारी किया गया। इसके साथ ही दोनों के पासपोर्ट भी रद्द कर दिए गए।

फुकेत में ऐसे हुई गिरफ्तारी

गौरव और सौरभ लूथरा फुकेत के पातोंग इलाके में रह रहे थे। उन्हें उस समय हिरासत में लिया गया जब वे एक इंडियन फूड जॉइंट से खाना लेने बाहर निकले थे।

भारत सरकार के अनुरोध पर 11 दिसंबर को थाईलैंड के अधिकारियों ने उन्हें हिरासत में लिया। इसके बाद बैंकॉक स्थित भारतीय दूतावास और अन्य एजेंसियों के सहयोग से दोनों को भारत लाया गया।

Saurabh Dwivedi

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in