
बॉलीवुड की ग्लैमरस और बोल्ड एक्ट्रेस सेलिना जेटली एक बार फिर सुर्खियों में आ गई हैं। लेकिन इस बार वजह फिल्मों या ग्लैमर नहीं, बल्कि एक बेहद चौंका देने वाला खुलासा है। जी हाँ! सेलिना जेटली ने अपने ऑस्ट्रियाई पति पीटर हाग के खिलाफ मुंबई की अंधेरी कोर्ट में घरेलू हिंसा की शिकायत दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि शादी के इतने सालों बाद भी उन्हें अपने ही पति से इमोशनल, फिजिकल, सेक्सुअल और वर्बल अब्यूज यानि हर तरह की प्रताड़ना सहनी पड़ रही थी।
सेलिना की शिकायत में क्या-क्या आरोप हैं?
सेलिना का कहना है कि उनके पति ने उन्हें मानसिक रूप से तोड़ा, मारपीट की, गाली-गलौज की, यहां तक कि सेक्सुअल अब्यूज तक किया। उन्होंने बताया कि हालात इतने बिगड़ गए थे कि उन्हें ऑस्ट्रिया में अपना घर छोड़कर भारत वापस लौटना पड़ा। उनकी शिकायत कंरजवाला & कंपनी नाम की मशहूर लॉ फर्म ने कोर्ट में फाइल की है।
47 साल की सेलिना ने अपनी अर्जी में यह भी कहा है कि शादी के बाद उनके पति ने उनकी फिल्मों और काम से दूरी बनाने पर मजबूर किया। उनकी पर्सनैलिटी को दबाने की कोशिश की गई। याचिका के अनुसार “पीटर एक नार्सिसिस्टिक और गुस्सैल इंसान हैं, जिन्हें शराब पीने की आदत है… और इसका असर सीधा मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर पड़ता था।”
Former actor Celina Jaitly files a case of domestic violence against her husband Peter Haag, before Judicial Magistrate First Class in Andheri’s Court, Mumbai. Peter Haag is a resident of Austria. Celina Jaitly has sought damages of Rs 50 Crores and other sums in lieu of her loss… pic.twitter.com/QlM9LLZlcI
— ANI (@ANI) November 25, 2025
यह भी सामने आया है कि अगस्त 2024 में पीटर हाग ने ऑस्ट्रिया की कोर्ट में तलाक की अर्जी डाल दी थी। यानि रिश्ता पहले ही टूट चुका था, लेकिन अब सेलिना ने भी भारत में बड़ा कदम उठाया है।
24 नवंबर को इस केस की पहली सुनवाई हुई। कोर्ट ने पीटर हाग को नोटिस भेजा है और अगली सुनवाई 12 दिसंबर को होगी। सेलिना जेटली ने कोर्ट से अपील की है कि उन्हें 50 करोड़ रुपए हर्जाना दिया जाए। हर महीने 10 लाख रुपए मेंटेनेंस दिया जाए और सबसे जरूरी उन्हें अपने तीनों बच्चों से मिलने की अनुमति मिले (बच्चे अभी अपने पिता के साथ ऑस्ट्रिया में रहते हैं)
कौन हैं सेलिना जेटली?
पूर्व मिस इंडिया रह चुकी हैं। कई हिट फिल्मों में काम किया। सोशल मीडिया पर बेहद एक्टिव और आज भी अपने ग्लैमरस अवतार की वजह से चर्चा में रहने वाली अभिनेत्री हैं। लेकिन पर्दे के पीछे चल रहा उनका निजी जीवन इतना दर्दनाक था यह कभी किसी को पता नहीं चला।
Saurabh Dwivedi


.jpg)


