
बॉलीवुड की ग्लैमरस दुनिया के पीछे छिपी कहानियाँ अक्सर फिल्मों से भी ज्यादा ड्रामेटिक होती हैं! आज हम बात करने वाले हैं उसी बॉलीवुड दीवा की, जिसने 90 दशक में अपनी बोल्डनेस से सबका दिल जीत लिया था। लेकिन अचानक फिल्मों को टाटा-बाय-बाय कहकर लाइमलाइट से दूर चली गईं!”
हम बात कर रहे हैं पूजा बेदी की! वो पूजा बेदी जिनकी अदाएं, जिनका स्टाइल… और जिनकी बोल्डनेस ने इंडस्ट्री में तूफान मचा दिया था। लेकिन आखिर ऐसी क्या मजबूरी आई कि स्टारडम के पीक पर पहुँचकर उन्होंने फिल्मी दुनिया से दूरी बना ली? सच जानकर आप भी हैरान रह जाएंगे! दरअसल ये कहानी है प्यार, परिवार, परंपराओं और एक माँ की मजबूती की!
पूजा बेदी का कौन है पति?
साल 1994 में पूजा बेदी ने फरहान फर्नीचरवाला से शादी की जो एक कंजर्वेटिव मुस्लिम फैमिली से आते थे। और बस यहीं से पूजा की जिंदगी ने एक नया मोड़ ले लिया। फरहान के परिवार को बिल्कुल पसंद नहीं था कि उनकी बहू सेक्सी कहलाए, या फिल्मों में काम करे। उनकी परंपराओं में ये सब कबूल नहीं था।
पूजा बेदी ने क्यों छोड़ी फिल्में?
फिर क्या पूजा बेदी को छोड़नी पड़ी अपनी फिल्में, अपने रोल, अपनी पहचान तकरीबन अपना करियर भी! शादी के समय दोनों परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे। पूजा ने परिवार को बचाने के लिए एक्टिंग छोड़ दी और पूरी तरह बच्चों की परवरिश में लग गईं।
लेकिन यह शादी ज्यादा दिन तक टिक नहीं पाई और 10 साल बाद तलाक हो गया। सिर्फ 32 साल की उम्र में पूजा दो बच्चों की अकेली माँ बन गईं। इस दौरान न उनकी माँ साथ थीं, न पिता जिनकी दूसरी शादी हो चुकी थी।
पूजा बेदी ने न प्रॉपर्टी ली… न एलिमनी…न कोई पैसा
सबसे हैरान करने वाली बात? ये थी कि पूजा ने न प्रॉपर्टी ली… न एलिमनी…न कोई पैसा! उन्होंने कहना था कि “कोर्ट केस से बच्चों पर असर पड़ता, कड़वाहट बढ़ती… इसलिए मैंने सब खुद करने का फैसला किया।”
और फिर पूजा ने शून्य से अपनी नई जिंदगी शुरू की। आज उनकी बेटी अलाया फर्नीचरवाला खुद एक ग्लैमरस बॉलीवुड स्टार हैं अपनी माँ की तरह ही लाइमलाइट में रहती हैं।
Saurabh Dwivedi


.jpg)


