
दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार बम धमाके की जांच अब अल-फलाह यूनिवर्सिटी तक पहुँच गई है। जांच एजेंसियों ने बताया कि यूनिवर्सिटी के 200 से ज्यादा डॉक्टर, लेक्चरर और कर्मचारी अब उनके रडार पर हैं। माना जा रहा है कि व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल से जुड़े कुछ संकेत मिलने के बाद एजेंसियों ने कार्रवाई तेज कर दी है।
CMG में लॉकरों की जांच शुरू
एजेंसियों ने CMG में मौजूद डॉक्टरों और स्टाफ के लॉकरों की तलाशी शुरू कर दी है। लक्ष्य यह पता लगाना है कि कहीं किसी ने धमाके या संदिग्ध गतिविधियों से संबंधित कोई चीज छुपा तो नहीं रखी। जांच टीमें एक-एक लॉकर की बारीकी से जांच कर रही हैं।
अनंतनाग में भी सुरक्षा जांच
अनंतनाग, जम्मू-कश्मीर में भी पुलिस ने मेडिकल कॉलेज और उससे जुड़े हॉस्पिटल के स्टाफ के लॉकर चेक किए। यह कार्रवाई हॉस्पिटल स्टाफ की मौजूदगी में की गई। पुलिस का कहना है कि यह कदम सुरक्षा बढ़ाने और किसी भी तरह की संदिग्ध गतिविधि को रोकने के लिए उठाया गया है।
जांच में तेजी, कई जगह सर्च ऑपरेशन
दिल्ली से लेकर जम्मू-कश्मीर तक कई जगहों पर जांच एजेंसियों की टीमें लगातार तलाशी अभियान चला रही हैं। उनका फोकस यह जानने पर है कि धमाके के पीछे कौन लोग थे और किस तरह का नेटवर्क इसमें शामिल हो सकता है।
Saurabh Dwivedi


.jpg)

.jpg)

.jpg)


