हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा ने कर ली सगाई! डायमंड रिंग देख यूजर्स बोले कब है शादी?

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा अब सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं। कपल लगातार रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें साझा कर रहा है लेकिन इन तस्वीरों में माहिका की उंगली में चमचमाती डायमंड रिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

20 November 2025

और पढ़े

  1. Bigg Boss 19: फिनाले से पहले घर में बड़ा हंगामा, तान्या–मालती के बीच नॉमिनेशन टास्क में छिड़ा तगड़ा विवाद
  2. वीकेंड के वार सलमान ने लगाई अमाल और शहबाज की क्लास, घरवालों को याद दिलाए शो के नियम
  3. उदयपुर की शाही शादी में रणवीर सिंह और ट्रंप जूनियर का डांस वायरल, बॉलीवुड सितारों ने जमाया रंग
  4. द फैमिली मैन 3: नॉर्थ-ईस्ट साजिश, खतरनाक मिशन और नए ट्विस्ट के साथ लौटे श्रीकांत तिवारी
  5. ‘मस्ती 4’ की धीमी शुरुआत: हिट फ्रैंचाइजी की चौथी फिल्म पहले दिन ही लड़खड़ाई, क्या वीकेंड में दिखेगा कमाल?
  6. कैसे कपूर परिवार में रणबीर को मिला उनका नाम? डाइनिंग विद द कपूर्स में खुला राज
  7. स्मृति मंधाना का हल्दी लुक वायरल, पलाश मुच्छल ने पहले किया था फिल्मी अंदाज में प्रपोज
  8. वॉक-आउट विवाद से लेकर ताजपोशी तक: मिस यूनिवर्स 2025 बनीं फातिमा बॉश, विवादों के बीच मिली बड़ी जीत
  9. Bigg Boss 19: एल्विश यादव आए इस खिलाड़ी के सपोर्ट में, सोशल मीडिया पर फैंस हो उठे हैरान
  10. Bigg Boss 19: शहबाज के पिता संतोष ने फैमिली वीक में मचाई धूम, तान्या ने भाई से की शहबाज की शिकायत—जानें पूरा मज़ेदार ड्रामा
  11. स्टाइलिश अंदाज में सोनम कपूर की प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट, पति आनंद का मजेदार कमेंट बना चर्चा का विषय
  12. अरमान–अमाल का इमोशनल री-यूनियन: घरवालों और फैंस की आंखें हुईं नम, तान्या मित्तल पर भी दी चेतावनी
  13. परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बेटे का नाम किया रिवील, सोशल मीडिया पर बधाइयों की लगी झड़ी
  14. Bigg Boss 19: फैमिली वीक में इमोशनल मोमेंट्स, रोमांस और तगड़ी भिड़ंत—अशनूर के पिता की एंट्री से लेकर अमाल-तान्या की लड़ाई तक हाई ड्रामा
  15. पहली कमाई 5,000… आज एक फिल्म का लेती है करोड़, सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस बनी ये 'हसीना'

भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पांड्या और एक्ट्रेस-मॉडल माहिका शर्मा अब सोशल मीडिया पर खुलकर अपने प्यार का इज़हार कर रहे हैं। कपल लगातार रोमांटिक और प्यारी तस्वीरें साझा कर रहा है लेकिन इन तस्वीरों में माहिका की उंगली में चमचमाती डायमंड रिंग ने सभी का ध्यान खींच लिया, जिससे सोशल मीडिया पर अफवाहें फैल गईं कि दोनों ने सगाई कर ली है।

हार्दिक ने माहिका संग कर ली सगाई?

हाल ही में हार्दिक ने अपने ‘बिग 3’—माहिका, अपने बेटे अगस्त्य और पेट डॉग के साथ जश्न मनाते हुए तस्वीरें शेयर की थीं। एक खास तस्वीर में दोनों पूजा करते हुए नजर आए, और माहिका के लेफ्ट हैंड की उंगली में चमचमाती डायमंड रिंग दिखाई दे रही थी।

सोशल मीडिया यूज़र्स ने इसे देखकर अनुमान लगाना शुरू कर दिया कि कपल ने सगाई कर ली है। तस्वीरों में दोनों ट्रेडिशनल आउटफिट में दिखाई दे रहे हैं। वहीं, एक फोटो में हार्दिक माहिका के गाल पर किस करते भी नजर आए। हालांकि, न हार्दिक और न ही माहिका ने अभी तक सगाई की अफवाहों पर कोई प्रतिक्रिया दी है।

हार्दिक पांड्या और माहिका शर्मा के रिश्ते का इतिहास

10 अक्टूबर 2025 को हार्दिक और माहिका को मुंबई एयरपोर्ट पर एक साथ स्पॉट किया गया था। यह उनके पहले सार्वजनिक रूप से दिखने का मौका था। इस साल की शुरुआत में हार्दिक ने अपने बर्थडे पर माहिका संग तस्वीरें साझा कर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप से कंफर्म किया था। इस मौके पर कपल ने बीच वेकेशन मनाया और फैंस को अपनी खुशी की झलक दिखाई।

माहिका शर्मा कौन हैं?

माहिका शर्मा एक मॉडल और एक्ट्रेस हैं। वे अपने इंस्टाग्राम पर फ़ैशन और फिटनेस कंटेंट भी शेयर करती हैं उन्होंने शुरुआत में फ्रीलांस काम किया और रैपर रागा के म्यूज़िक वीडियो में नजर आईं।  इसके बाद उन्होंने फिल्में “इनटू द डस्क” और “पीएम नरेंद्र मोदी” (2019) में छोटे रोल किए। 24 साल की माहिका ने मॉडलिंग में कई बड़े ब्रांड्स और टॉप इंडियन डिज़ाइनर्स के साथ काम किया है।

हार्दिक पांड्या और नताशा स्टेनकोविक का तलाक

हार्दिक ने पहले अभिनेत्री नताशा स्टेनकोविक से 2020 में शादी की थी। यह शादी चार साल चली और उनका एक बेटा अगस्त्य है। जुलाई 2024 में दोनों का तलाक हुआ, जिसके बाद हार्दिक का नाम अभिनेत्री और सिंगर जैस्मीन वालिया के साथ भी जोड़ा गया।

Written By-Anjali Mishra

TNP News,

115 B Hind Saurashtra Indl Estate, Marol Metro Station Andheri East, Mumbai - 400059
Call: +91 9818841730, +91 9818821470
Email: info@tnpnews.in