कभी 5,000 रुपये से अपनी कमाई शुरू करने वाली एक एक्ट्रेस आज एक फिल्म के लिए पूरे 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। इतनी ज्यादा फीस लेने की वजह से वे इस समय भारत की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला अभिनेता बन गई हैं। यह अभिनेत्री कोई और नहीं प्रियंका चोपड़ा है, जिन्हें आज पूरी दुनिया देसी गर्ल के नाम से जानती है।
कैरियर की शुरुआत और आज का सफर
प्रियंका ने 2000 के दशक में मॉडलिंग से अपना सफर शुरू किया था। धीरे-धीरे उन्होंने बॉलीवुड, साउथ इंडस्ट्री और फिर हॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। आज वे भारतीय फिल्मों से ज्यादा हॉलीवुड प्रोजेक्ट्स में व्यस्त रहती हैं। करीब 6 साल बाद वे एक बार फिर भारत में फिल्म कर रही हैं।
पहली कमाई सिर्फ 5,000 रुपये थी
रिपोर्ट्स बताती हैं कि प्रियंका को अपने पहले प्रोफेशनल काम के लिए केवल 5,000 रुपये मिले थे। लेकिन अब वही प्रियंका अपनी नई हिंदी फिल्म ‘वाराणसी’ के लिए 30 करोड़ रुपये चार्ज कर रही हैं। बता दे इस फीस के बाद वे इस साल की हाइएस्ट पेड इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं।
हॉलीवुड में इससे भी ज्यादा कमाई
भारत में जहां उनका एक फिल्म का रेट 30 करोड़ है, वहीं हॉलीवुड में उन्हें इससे भी बड़ी रकम दी जाती है। खबरों के अनुसार, अमेजन प्राइम की लोकप्रिय सीरीज ‘सिटाडेल’ के लिए प्रियंका को लगभग 41 करोड़ रुपये मिले थे।
नई फिल्म ‘वाराणसी’
प्रियंका इन दिनों एस.एस. राजामौली की फिल्म ‘वाराणसी’ के कारण सुर्खियों में हैं। इस फिल्म में उनके साथ महेश बाबू और पृथ्वीराज सुकुमारन भी नजर आएंगे। फिल्म में प्रियंका मंदाकिनी नाम का किरदार निभा रही हैं।
- YUKTI RAI


.jpg)
