.jpg)
अमेरिका के डेमोक्रेटिक नेता ब्रैड शेरमैन इन दिनों एक विवाद के वजह से सुर्खियों में बने हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमें दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी नेता फ्लाइट में बैठकर अश्लील वीडियो और फोटो देख रहे थे।
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, एक यात्री ने उनकी फोटो खींची थी जिसमें उनके लैपटॉप पर महिलाओं की अधोवस्त्र पहने तस्वीरें दिख रही थीं। ये तस्वीरें एक्स (Twitter) पर पोस्ट की गईं और पूछा गया कि उन्होंने उड़ान के दौरान पोर्न क्यों देखा।
अमेरिकी नेता ने क्या कहा?
शेरमैन ने कहा कि यह सब गलतफहमी है। उनका कहना है कि वह सिर्फ ट्विटर स्क्रॉल कर रहे थे और यह अश्लील तस्वीरें एक्स की एल्गोरिदम रिकमेंडेशन से अचानक उनकी "For You" टाइमलाइन पर दिख गईं। उनका आरोप है कि एलन मस्क ने प्लेटफॉर्म का एल्गोरिदम खराब कर दिया है, जिसकी वजह से यूजर्स को ऐसी पोस्टें दिख जाती हैं, जिनके लिए उन्होंने न तो खोज की होती है और न ही सब्सक्राइब किया होता है।
Why did California Congressman Brad Sherman feel it was appropriate to look at porn on his iPad during a flight today? His district deserves better representation than this!! #CA32 pic.twitter.com/gAYZ82tyr2
— Dear White Staffers (@dearwhitestaff) November 14, 2025
71 वर्षीय शेरमैन ने बताया कि लंबी उड़ान के दौरान वह समय बिताने के लिए पोस्ट स्क्रॉल कर रहे थे और लगभग 1,000 पोस्ट देखे। उन्होंने कहा कि अगर उनकी टाइमलाइन पर किसी महिला की तस्वीर आ जाती है तो वह उसे थोड़ी देर देख सकते हैं, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि वह पोर्न देख रहे थे।
जब उनसे पूछा गया कि क्या फ्लाइट में ऐसी तस्वीरें खुलकर देखना ठीक है, तो उन्होंने माना कि यह आदर्श स्थिति नहीं है। उन्होंने कहा “क्या यह पोर्न है? मुझे नहीं लगता कि एलन मस्क ऐसा मानते हैं।
Saurabh Dwivedi




.jpg)
.jpg)
.jpg)

