बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 17 नवंबर, 2025 को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की, लेकिन इस्तीफा नहीं सौंपा उन्होंने राजभवन में यह जानकारी दी कि कैबिनेट ने 17वीं विधानसभा को 19 नवंबर को भंग करने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।
17वीं विधानसभा 19 नवंबर को समाप्त होगी
19 नवंबर को मौजूदा विधानसभा आधिकारिक रूप से समाप्त हो जाएगी। तब तक नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बने रहेंगे उसी दिन वे राज्यपाल से दोबारा मिलकर अपना इस्तीफा सौंपेंगे और नई सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे।
एनडीए शपथ ग्रहण समारोह 20 नवंबर को गांधी मैदान में
बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने बताया कि 20 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में एनडीए सरकार का शपथ ग्रहण समारोह ऐतिहासिक होगा। इस समारोह में प्रधानमंत्री मोदी के साथ कई राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित रहेंगे।
मंत्री परिषद की बैठक में लिए गए अहम निर्णय
विजय चौधरी ने बताया कि मंत्री परिषद की बैठक में निर्णय लिया गया कि वर्तमान विधानसभा को 19 तारीख से भंग कर दिया जाए। बैठक में सरकार के पूरे कार्यकाल में मिली उपलब्धियों की सराहना की गई और पदाधिकारियों को उनके सफल कार्य निष्पादन के लिए बधाई दी गई।
Written By-Anjali Mishra





.jpg)
