बिहार में नई NDA सरकार की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी हैं। नीतीश कुमार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद संभालने वाले हैं। चुनाव में महिलाओं का बड़ा समर्थन मिलने के बाद भाजपा इस बार महिला डिप्टी सीएम बनाने पर गंभीरता से विचार कर रही है।
नीतीश ने आज कैबिनेट मीटिंग बुलाई
BJP ने चुनाव में 13 महिलाओं को टिकट दिया था, जिनमें से 11 ने जीत दर्ज की है। नई सरकार गठन को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बैठक भी हो चुकी है। संभावना है कि मंगलवार तक भाजपा विधायक दल की बैठक होगी, और उसके बाद एनडीए विधायक दल की मीटिंग में नीतीश कुमार को नेता चुना जाएगा।
सोमवार को नीतीश कुमार ने कैबिनेट बैठक बुलाई है। उसके बाद वे इस्तीफा देकर दोबारा सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह बुधवार तक हो सकता है।
मंत्रिमंडल में किस पार्टी को कितने मंत्री पद?
सरकार बनाने के फॉर्मूले के अनुसार, गठबंधन की हर 5–6 विधायकों पर एक मंत्री पद तय किया गया है। इसी वजह से जेडीयू के पास मुख्यमंत्री के साथ करीब 14 मंत्री पद होने की संभावना है। भाजपा को लगभग 16–17 मंत्री मिल सकते हैं।
सूत्र बताते हैं कि एलजेपी (आरवी) के चिराग पासवान को उनके मजबूत प्रदर्शन को देखते हुए डिप्टी सीएम बनने का प्रस्ताव दिया जा सकता है, लेकिन वे फिलहाल केंद्र में ही मंत्री बने रहना चाहते हैं। ऐसे में उनकी पार्टी को बिहार कैबिनेट में करीब तीन मंत्री पद दिए जा सकते हैं। इसके अलावा ‘हम’ और रालोमो को एक-एक मंत्री पद मिलना तय माना जा रहा है। वहीं भाजपा अगर दो डिप्टी सीएम बनाती है, तो उनमें से एक पद किसी महिला विधायक को दिया जा सकता है।
नेताओं की मुलाकातों का दौर जारी
रविवार को पटना में नीतीश कुमार से कई नेता और नए विधायक मिले। डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय और रालोमो प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा ने भी उनसे मुलाकात की। दिल्ली में जेडीयू नेता संजय झा और केंद्रीय मंत्री ललन सिंह ने भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत की। दोनों दलों में अपने-अपने विधायकों को सोमवार को पटना में ही रहने का निर्देश दिया गया है।
- YUKTI RAI





.jpg)
