मैनपुरी के तहसील करहल के अंतर्गत ग्राम पंचायत आलमपुर देह के लोगों ने आज जिला मुख्यालय पहुंच कर अपनी मांग रखी ग्राम प्रधान रणजीत सिंह ने आलमपुर देहा के जाने वाले रास्ते को बनाए जाने की मांग की स्कूल के निर्माण न होने से एक दर्जन गांव के लोग बरनाहल जाने के लिए 6 किलोमीटर का चक्कर लगाना पड़ता है जब सामने की दूरी 1 किलोमीटर है भवन निर्माण तथा अन्य का समस्त कार्यों करने के लिए दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है इसलिए रास्ते का निर्माण न होने से आलमपुर. बेगाई फूलापुर आदि गांव दर्जनों गांव के करीब 2000 लोगों को बारिश के कारण भयानक समस्याओं से जूझना पड़ता है आलमपुर देह पढ़ने बच्चों को भी भारी दिक्कत का सामना करना पड़ता है रोजाना पानी में घुसकर बच्चों को स्कूल आते हैं इसके कारण लोग लड़कियों की पढ़ाई बंद कर देते हैं जिससे अशिक्षा का माहौल बनता जा रहा है किसी गांव में कोई बीमार हो जाता है तब समस्या विकराल हो जाती है इसलिए सभी लोगों की मांग है के सरकार जागी और रास्ते का अति शीघ्र निर्माण कराए