- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
US Strikes Syria Iraq: अमेरिका ने देर रात सीरिया और इराक में 85 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाते हुए बमबारी की है, इस हमले में कई आतंकी मारे गए हैं. वहीं ये हमले अमेरिका ने जॉर्डन पर किए गए हमलों के जवाब में किए हैं. इन हमलों के बाद अमेरिकी सेना ने की तरफ से एक बयान भी जारी हुआ है. इस बयान में कहा गया कि इराक और सीरिया में ईरान रिवोल्यूशनरी गार्ड और उनके समर्थित मिलिशिया आतंकी संगठन के करीब 85 से ज्यादा ठिकानों पर बमबारी की गई है. जानकारी के मुताबिक अमेरिका का निशाना ईरान की कुद्स फोर्स थी.
हालांकि इससे पहले जॉर्डन में हुए एक हमले में तीन अमेरिकी सैनिक और 40 से ज्यादा जवान घायल होने की खबर भी आई थी. वहीं अब अमेरिकी सेना का कहना है कि किए गए इन हमलों में रॉकेट, ड्रोन, मिसाइल की सुविधाओं के अलावा गोला-बारूद, आपूर्ति श्रृंखला समेत कई ठिकानों को निशाना बनाते हुए जमींदोज कर दिया. अमेरिका द्वारा किए गए इन हमलों में 7 जगहों पर 85 से ज्यादा ठिकानों को निशाना बनाया गया है.
हमलों में गोला-बारूद, रसद नष्ट
इतना ही नही इसके साथ-साथ अमेरिका के निशाने पर कुद्स फोर्स भी रही जो लेबनान से इराक और यमन से लेकर सीरिया तक अमेरिका के सहयोगियों को प्रभावित करता है. न्यूज एजेंसी रॉयटर्स की मानें तो किए गए इन हमलों में लंबी दूरी के बम वर्षा वाले बी-1 बॉम्बर का इस्तेमाल किया गया था. इन हमलों में 18 ईरान आतंकी मारे गए हैं.
हमें नुकसान पहुंचाया तो हम जवाब देंगे- जो बाइडेन
मध्य पूर्व में अमेरिकी सेना की एयर स्ट्राइक के बारे में जानकारी साझा करते हुए जो बाइडेन ने कहा कि हम मध्य पूर्व में युद्ध नहीं चाहते थे लेकिन हमने जवाब देते हुए कार्रवाई आज शुरू की है. ये कार्रवाई हमारे द्वारा चुने गए वक्त और जगह तक मुकर्रर रहेगी. उन्होंने आगे कहा कि किसी अमेरिकी को अगर आप नुकसान पहुंचाएंगे तो हम जवाब देंगे.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.