- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
डीजे पर गाना बजाने को लेकर आपस में भिड़े बाराती
जनपद मुजफ्फरनगर के कस्बा चरथावल क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम नगला राई में शादी समारोह में बाराद्वारी के दौरान डीजे पर मनपसंद गाना बजवाने को लेकर आपस में ही भिड़े बाराती रोड बना जंग का मैदान बारातियों में आपस में चले लात घुसे थप्पड़ वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ था सूचना पर पहुंची चरथावल पुलिस वायरल वीडियो के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी थाना प्रभारी जसवीर सिंह में जानकारी देते हुए बताया कि सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो होने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने वीडियो के आधार पर बारातियों को हिरासत में लेकर अग्रिम कार्रवाई में जुटी पुलिस ग्रामीणों का कहना है कि रोड पर ही कश्यप समाज के यहां पर लड़की की शादी समारोह में आए बारातो में डीजे पर मनपसंद गाना बजाने को लेकर आपस में ही भिड़ेगये जिससे रोड पर गुजर रहे लोगों में अफरा तफरी माहौल देखने को मिला
चरथावल से टीएनपी न्यूज़ के लिए संजीव कुमार की रिपोर्ट