- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
पाकिस्ताान में आम चुनाव होने वाला है. इससे पहले ही डेरी इस्माइल खान जिले में आतंकवादियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है. इस घातक हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गई, जबकि 6 बुरी तरह से घायल हुए हैं. बता दें कि ये घटना देर रात जिले में एक पुलिस स्टेशन में घटी. सभी घायलों को डेरा इस्माइल खान अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मिली जानकारी के मुताबिक आतंकवादियों ने तड़के तीन बजे पुलिस थाने पर भारी हथियारों से हमला कर दिया. वहीं इस हमले के बाद आतंकी अपने कुछ साथियों को छुड़ाने में भी कामयाब रहे. इस घटना में आतंकियों ने थाने में रखे हथियारों को भी लूट लिया है.
बता दें कि पाकिस्तान में सुबह की नमाज से ठीक पहले यह आतंकवादी घटना घटी है. इस हमले में आतंकवादियों ने पहले स्नाइपर शॉट से वार किए है. इसके बाद चौधवन पुलिस स्टेशन में घुसकर पुलिस कर्मियों पर अंधाधुंध गोलियां भी चलाई है. इस हमले के बाद पुलिस उपाधीक्षक अनीसुल हसन ने बताया है कि आतंकवादियों ने थाने में कई हैंड ग्रेनेड भी फेंके. खैबर पख्तूनख्वा के पुलिस महानिरीक्षक अख्तर हयात ने घटना और हताहतों की संख्या की पुष्टि की.
इस आतंकवादी घटना में जान गंवाने वालों में स्वाबी की एलीट पुलिस यूनिट के 6 पुलिसकर्मी शामिल हैं, जिन्हें पिछले साल कई हमलों के कारण और चुनावों के दौरान स्थानीय पुलिस का समर्थन करने के लिए क्षेत्र में तैनात किया गया था. बता दें कि ये कोई पहला मौका नहीं जब डेरा स्माइल खान में आतंकवादी हमला हुआ है. इससे पहले यहां कई हमले हो चुके है. बता दें कि नवंबर 2023 में भी आतंकियों ने एक पुलिस चेक पोस्ट को अपना निशाना बनाया था.