- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
एक तरफ खाद के लिए किसान भटक रहा है तो वही दूसरी तरफ माफिया नकली खाद की बिक्री कर मालामाल हो रहे है,ऐसा ही एक मामला प्रकाश में आने के बाद एस डी एम ने सूचना पर छापा मारकर नकली खाद को पकड़ लिया साथ में एक्सपायरी डेट का कीटनाशक भी बरामद किया है,दुकान पर विक्री रजिस्टर और स्टॉक रजिस्टर भी नहीं मिला, एस डी एम ने मौके पर जिला कृषि अधिकारी को भी बुला लिया था,दुकान को सील कर लाइसेंस निरस्त कर एफ आई आर के आदेश दिए गए है,उपजिलाधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि उनको सूचना मिली कि किशनी क्षेत्र के ग्राम ऊंचा इस्लामाबाद में अजय खाद बीज भंडार पर नकली खाद की बिक्री की जा रही है,उनके द्वारा तत्काल मौके पर छापा मारा गया तो मौके पर 36 बोरी नकली खाद रखी मिली और साथ में ही दुकान पर एक्सपायरी दवाइयां और कीटनाशक भी रखा पाया गया,दुकान स्वामी ग्राम नवलपुर का अजय कुमार बताया गया,उपजिलाधिकारी ने मौके पर ही जिला कृषि अधिकारी सूर्यप्रताप सिंह को भी बुला लिया और दुकान का निरीक्षण कराया तो मौके पर स्टॉक ब विक्री रजिस्टर भी गायब था,उपजिलाधिकारी ने बताया कि दुकानदार अजय कुमार का लाइसेंस निरस्त और मुकदमा दर्ज कराने का आदेश जिला कृषि अधिकारी को दिया गया है,उपजिलाधिकारी ने बताया कि कही भी खाद नकली या ब्लैक में विक्री हो रही हो उनको सूचना दी जाए,सूचना करता का नाम गोपनीय रखा जाएगा,