- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे जुम्मे की नमाज पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर रहा। बताते चले कि बीते दिनों सम्भल में हुए उपद्रव के बाद पहले जुम्मे की नमाज पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड पर दिखाई दिया। थाना प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने मय फोर्स के नगर के मुख्य मार्गो से फ्लैग मार्च निकालकर सभी से शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की जिसके बाद नगर की जामा मस्जिद छोटी मस्जिद सुनहरी मस्जिद सहित आदि मस्जिदों पर पुलिस बल की तैनाती रही। नगर की सभी मस्जिदों पर शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा की गई। वहीं पुलिस प्रशासन ने जनता से किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील भी की है और माहौल खराब करने वालों को चेतावनी देते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर पुलिस कड़ी नजर रख रही है और अगर किसी ने किसी भी तरह से माहौल खराब करने की कोशिश की तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी।