- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
पड़ोसी देश पाकिस्तान में आगामी चुनाव अब सर पर हैं. लेकिन इन चुनावों से पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को बड़ा झटका लगा है.पाकिस्तान तहरीक –ए- इंसाफ के संस्थापक इमरान खान को मंगलवार (30 जनवरी, 2024) को 10 साल की जेल की सजा सुनाई गई हैं.पूर्व PM इमरान को साइफर केस में यह सजा मिली हैं..पाकिस्तानी स्थानीय मीडीया रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान के साथ ही विदेश मंत्री शाह महमूद कुरेशी को भी इसी केस में 10 साल की सजा सुनाई गयी हैं. बता दे कि ऑफीशियल सीक्रेट्स एक्ट (Official Secrets Act) के तहत गठित स्पेशल कोर्ट ने दोनों नेताओं के खिलाफ यह फैसला दिया है.
बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के खिलाफ यह फैसला उनकी पार्टी के लिए बहुत बड़ा झटका हैं. क्योकि आगामी 8 फरवरी, 2024 को पाकिस्तान में आम चुनाव होने हैं. इमरान खान की पार्टी को इन चुनावों में काफी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा हैं.
सायफर केस क्या हैं
बता दे सायफर केस एक कूटनीतिक दस्तावेज से जुड़ा हुआ मामला है. फेडरल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी ने अपनी चार्जशीट में आरोप लगाया है कि उसे इमरान खान की तरफ से कभी वापस नही किया गया वही पीटीआई ने इस दस्तावेज के बारे में हमेशा यही कहा कि उस दस्तावेज में अमेरिका की तरफ से धमकी दी गई थी कि इमरान खान को वहां के वजीर-ए-आजम (पीएम) के नाते बेदखल कर दिया जाएगा.
TNP NEWS से सियाराम यादव की रिपोर्ट