- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
Pakistan Attack in Iran: पाकिस्तान में ईरान द्वारा की गई एयरस्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान ईरान से बदले की फिराक में है. पाकिस्तान ने इस बात का दावा करते हुए बताया कि उसने ईरान में कई आतंकवादी ठिकानों पर हमला किया है. वहीं जब ईरान ने पाकिस्तान हमले के बाद अब पाकिस्तान के सिस्तान और बलूचिस्तान के इलाकों में ईरानी ठिकाने हाई अलर्ट कर दिए गए हैं. साथ ही वह इस हमले का जवाब देने के तैयार हैं
मिली जानकारी के मुताबिक पाकिस्तान की वायुसेना ने जवाबी हमला करते हुए पूर्वी ईरान के शहर ‘सरवन’ में बलूच आतंकी समूह पर एयरस्ट्राइक कर दिया है. सुत्रों के मानें तो पाकिस्तानी वायुसेना ने बुधवार की रात पलटवार करते हुए पूर्वी ईरान में सरवन शहर के पास बलूच आतंकवादी ग्रुपों पर हवाई हमले करते हुए कई ठिकानों को बमबारी की है. कर दिया.
ईरान ने पर ड्रोन और मिसाइलों से किए हमले
दरअसल इसी मंगलवार को ईरान ने पाकिस्तान में तेहरान के विरोधी एक आतंकवादी समूह के ठिकानों पर ड्रोन और मिसाइलों के जरिए हमला किया था. जिसके चलते पाकिस्तान में जैश अल-अदल (न्याय की सेना) के दो “महत्वपूर्ण हेडक्वार्टर” पूरी तरह नष्ट हो गए. पाकिस्तान मीडिया की एक रिपोर्ट में कहा गया कि हमले पाकिस्तान के बलूचिस्तान क्षेत्र में किए गए. जहां जैश अल-अदल का “सबसे बड़ा मुख्यालय” स्थित था.
वहीं इस हमले की पुष्टि करते हुए आतंकी संगठन जैश अल-अदल ने कहा कि ईरान ने मिसाइल और ड्रोन से जैश अल-अदल संगठन के घरों को निशाना बनाया.
बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल कर साधा निशाना
एक रिपोर्ट में बताया गया कि इस्लामिक रिपब्लिक ने एक सटीक और लक्षित ऑपरेशन में बैलिस्टिक मिसाइलों का इस्तेमाल करके अपराधियों के मुख्यालय को टारगेट किया. वहीं ईरान के प्रवक्ता ने दावा करते हुए बताया है कि हमले “( ईरान की) संप्रभुता और सुरक्षा की रक्षा में” साथ ही आतंकवाद के खिलाफ जवाबी कार्रवाई के चलते किए गए हैं.
ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दी ये जानकारी
वहीं इस मामले को लेकर ईरान के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता (नासिर कनानी) ने कहा कि “ ईरान हमेशा से क्षेत्र में शांति, स्थिरता और सुरक्षा का समर्थन करता रहा है. साथ ही ईरान अन्य देशों की अखंडता का सम्मान करता है. राष्ट्रीय की सुरक्षा के खतरों को रोकने के लिए ईरान अपने कानूनी अधिकार का उपयोग करता है.” बता दें कि आतंकवादी समूह के ठिकानों पर मिसाइल और ड्रोन के हमले के बाद ईरान से अपने राजदूत को वापस बुला लिया है. साथ ही सभी आगामी उच्च स्तरीय द्विपक्षीय यात्राओं को भी निलंबित कर दिया है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.