- 34ºc, Sunny
- Sun, 10th Nov, 2024
Uttarakhand Tunnel Collapse: Siya ram: देश मे जहा चारो तरफ दिवाली की धुम थी. वही दिवाली के दिन भी कुदरत ने अपना कहर दिखाया है. दिवाली के दिन रविवार (13 नवंबर) को उत्तरकाशी-यमुनोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर निर्माणाधीन सुरंग के अंदर भूस्खलन के चलते सुरंग का एक हिस्सा धंस गया. इस भूस्खलन में 40-45 लोगों के फंसे होने की खबर है. फिलहाल उत्तरकाशी-यमनोत्री मार्ग पर स्थित सिल्क्यारा टनल में राहत और बचाव कार्य काफी तेजी से चल रहा है. सिलक्यारा कंट्रोल रूम ने बताया कि वॉकी-टॉकी के थ्रू टनल में फंसे लोगों से संपर्क किया गया सभी सुरक्षित हैं.
बता दें कि सुरंग के अंदर फंसे लोगों को बाहर निकालने के लिए राहत और बचाव कार्य तेजी से किया जा रहा है. टनल के अंदर फंसे मजदूरों को पाइपलाइन से खाना पहुंचाया जा रहा है. साथ ही पाइपलाइन के जरिए टनल में ऑक्सीजन की आपूर्ति की जा रही है. बता दें कि मजदूरों से संपर्क में रहने के लिए संदेश को कागज पर लिख कर पाइप लाइन के जरिए आदान-प्रदान किया जा रहा है. वहीं अधिकारियों की ड्यूटी 24 घंटे घटनास्थल पर राहत बचाव कार्य को देखने के लिए लगाई गई है.
बता दें कि टनल से मजदूरों को निकालने के लिए तेजी से पाइपलाइन बिछा कर मलवा निकाला जा रहा है. प्रांतीय रक्षक दल के जवान रणवीर सिंह चौहान ने कहा कि हमें कल (रविवार) दुख हुआ क्योंकि हम फंसे हुए लोगों से संपर्क नहीं कर पाए. परंतु फिर उस के बाद हम उनसे संवाद करने में सक्षम हुए. बता दें कि सुरंग का लगभग 30-35 मीटर हिस्सा टूट गया है. जिसमें करीब 40-45 लोगों के फंसे होने की जानकारी है.