- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
मधुबन क्रॉसिंग रेलवे का फाटक आए दिन होता है खराब जिम्मेदार आला अधिकारी है मौन या फिर कर रहे हैं कोई अप्रिय घटना का इंतजार
रायबरेली - मधुबन क्रॉसिंग का यह हाल बहुत ही चिंताजनक है। रेलवे क्रॉसिंग के बार-बार खराब होने से लोगों को भीषण जाम का सामना करना पड़ रहा है, रेलवे क्रॉसिंग में फिर से एक बार ठप और खराब होने से लगा लोगो का भीषण घंटो जाम लोगो मे गुस्से का आक्रोश देखने को मिला यही नहीं रोजाना आए दिन ये रेलवे क्रॉसिंग खराब होती रहती है बार बार इसकी रिपेयरिंग होती रहती है क्रॉसिंग खराब होने के कारड़। मौके पर कोई भी रेलवे का अधिकारी और कर्मचारी नहीं पहुंचता है जांच। पड़ताल करने के लिए किसी दिन। छोटी सी लापरवाही से बड़ा हादसा होने का संभावना बन सकती है ये क्रॉसिंग वही जाम को देखते देखते कुछ लोगो में आपस में नोक झोंक बहस बाजी भी होने लगी। इसी के बीच जाम में फसे लोगो ने बताया है के घंटो से हम लोग खड़े है और अभी तक कोई रेलवे का का कर्मचारी। इसे ठीक करने नही पहुंचा।
इस समस्या के समाधान के लिए रेलवे अधिकारियों को तत्काल कार्रवाई करनी चाहिए। क्रॉसिंग की नियमित जांच और मरम्मत की व्यवस्था करनी चाहिए ताकि यह समस्या न हो।
इसके अलावा, रेलवे अधिकारियों को लोगों की शिकायतों का ध्यान रखना चाहिए और उनकी समस्याओं का समाधान करना चाहिए। लापरवाही के कारण बड़े हादसे हो सकते हैं, इसलिए रेलवे अधिकारियों को अपनी जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए।
परंतु मधुबन क्रॉसिंग की समस्या सवाल यह भी उठता है कि क्या है रेलवे अधिकारियों को नियमित जांच और मरम्मत की व्यवस्था नहीं करते हैं वरना राहगीरों को ऐसी समस्याओं का सामना न करना पड़े