- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
स्कूली बच्चों को किया स्वच्छता के प्रति जागरूक
आशीष कुमार स्याना बुलंदशहर उत्तर प्रदेश
बुलंदशहर : स्याना नगर पालिका अधिशासी अधिकारी ने स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया। शुक्रवार को नगर पालिका द्वारा संचालित विवेकानंद जूनियर हाई स्कूल में स्वच्छता को लेकर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अधिशासी अधिकारी ने कहा कि स्वच्छता वातावरण प्रोत्साहन समिति के सहयोग से सर्वेक्षण के मुख्य बिंदु वार्ड स्तर पर सौंदर्यकरण, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन व स्कूलों की साफ-सफाई आदि जागरूकता के लिए आगामी पांच दिसंबर तक वार्ड प्रतियोगिता का आयोजन कराया जाएगा। वहीं जागरूकता कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के बीच विभिन्न प्रतियोगिता भी आयोजित कराई जाएगी। जिसके बाद अधिशासी अधिकारी ने मौजूद लोगों व स्कूली बच्चों को स्वच्छता के प्रति शपथ भी दिलाई। इस दौरान ललित त्रिवेदी, संजय श्रोत्रिय, सभासद रईस खान, योगेश राठी, चौधरी तारीख, हसरत अब्बासी, जितेंद्र भास्कर, सुरभि, नितिन शर्मा, हसमुद्दीन व स्कूल प्रधानाचार्य सुशील त्यागी आदि मौजूद रहे।