- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
दिन-ब-दिन कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों के बीच भारत के लिए अच्छी खबर सामने आई है. पिछले एक-डेढ़ साल से भारत को रूस से काफी मदद मिल रही थी जिसमें मिल रहे सस्ते तेल से आयात के बिल को कम रखने में मदद मिल रही थी. और अब भारत के लिए एक मदद और मिलने जा रही है आईए जानते है क्या है ये मामला
इस देश में है सबसे बड़ा भंडार
दरअसल भारत को अब वेनेजुएला से भी सस्ते दाम पर कच्चा तेल मिल सकता है. अमेरिका की नीतियों में बदलाव कि वजब से आर्थिक प्रतिबंधों के चलते वेनेजुएला अपने कच्चे तेल को बेच नही पा रहा है. एक रिपोर्ट के मुताबिक माना जा रहा है कि दुनिया में अभी तक खोजे जा चुके तेल भंडारों में से सबसे बडा तेल भंडार वेनेजुएला के पास है.
भारतीय कंपनियों ने शुरू किया काम
इसके चलते भारत कच्चे तेल के आयात का बिल और कम करने में मदद मिलेगी. भारतीय कंपनियां वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने की शुरुआत पहले ही कर चुकी हैं. वेनेजुएला की राजधानी काराकास के लग्जरी होटलों में चहल-पहल बढ़ी हुई भी देखे जा सकती है.
अमेरिका ने कम की आर्थिक पाबंदियां
हालांकि सबसे बड़ा तेल भंडार होने के बाद भी वेनेजुएला की स्थितियां ठीक नहीं हैं. वेनेजुएला उन देशों में शामिल है, जहां महंगाई अभी दुनिया में सबसे ज्यादा है. वेनेजुएला की आर्थिक बदहाली के लिए अमेरिका के द्वारा लगाई गई पाबंदियां के चलते वेनेजुएला अपने कच्चे तेल को नहीं बेच पा रहा था.
भारत, दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक
भारत ने पहले ही इस बारे में साफ कर दिया है. कि उसे वेनेजुएला से कच्चा तेल खरीदने पर कोई दिक्कत नही है. कच्चे तेल के मामले में भारत आयात पर निर्भर देश है. दरअसल भारत को अपनी जरूरतों को पूरा करने के लिए 80 फीसदी से ज्यादा कच्चा तेल दूसरे देशों लेने पडता है यही वजह है कि भारत कच्चे तेल के मामले में दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा आयातक देश है.