- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
रिपोर्ट:-अजय कुमार
करहल
किसानों को खाद न मिलने पर किसानों ने किया रोड जाम.
सरकारी समिति करहल के प्रभारी सचिव रामपाल सिंह पर किसानों ने मनमानी तरीके से खाद बांटने का लगाया आरोप.
अपने चाहतों को घर पर देते हैं टोकन खाद उन्हीं लोगों को निकाली जाती है !
आम किसान लाइन में लगे लगे खड़ा रहता है सचिव पीछे से निकल जाते हैं !
किसानों ने लगाया जाम किसानों का कहना है कि 3 दिन से लगातार हम लोग लाइन में खड़े रहते हैं सचिव पीछे से निकल जाते हैं !
अपने ही लोगों को निकलते हैं खाद वहीं किसानों का कहना है कि रामपाल सिंह चुनाव को भी प्रभावित कर रहे हैं पूरी तरीके से इसीलिए भाजपा के लोगों को खाद नहीं दे रहे हैं !
किसानों का कहना है कि रामपाल सिंह एक एक बोरी दे रहे हैं 5-5 बोरी के मशीन पर अंगूठा भी लगा रहे हैं !
ए.आर.कोऑपरेटिव ने बताया है कि जिलाधिकारी महोदय के निर्देशानुसार कानूनगो की ड्यूटी लगाई गई है उसी क्रम में खाद वितरण की जा रही है !
किसानों ने जाम लगाकर रोड को पूरी तरीके से जाम कर दिया है जिससे हजारों की संख्या में गाड़ियां इधर की उधर खड़ी हो गई जिससे यातायात पूरी तरीके से बाधित हो गया !
लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है !