- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
China Earthquake: चीन में सोमवार (18 दिसंबर) की शाम को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए. जिससे चलते लोगों के बीच हड़कंप का माहौल बन गया. इस भूकंप की तीव्रता इतनी ज्याद तेज थी कि चाइना में कई इमारतें जमीनदोज हो गई. इस तबाही के दौरान अब तक 111 लोगों की मौत हो चुकी है. जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हो चुके हैं. वहीं चीन में बचाव टीम गिरी इमारतों के मलबे में दबे लोगों को निकालने का काम कर रही है. एक रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया है कि मरने वालों की संख्या में इजाफा हो सकता है.
भूकंप से बड़ी-बड़ी ईमारतें हुई ज़मींदोज़
चीन की मीडिया ग्लोबल टाइम्स की मानें तो इस भूकंप से काफी नुकसान हुआ है जिसमें बड़ी-बड़ी बिल्डिंग भी जमीन में नीस्त-ओ-नाबूद हो गई हैं. भूकंप के बाद युद्ध स्तर पर राहत बचाव कार्य चल रहा है. जिसमें मलबे में दबे लोगों की तलाश कर उन्हें बाहर निकाला जा रहा है. जो लोग घायलों हो चुके हैं उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं चीन की एक शिन्हुआ न्यूज एजेंसी ने जानकारी देते हुए बताया कि भूकंप के तेज झटकों से कई घर ढह गए हैं. भूकंप के झटके महसूस करनें के बाद लोग अपने घरों से बाहर निकल गए. लोग खुले स्थानों और सड़कों पर भागने लगे. जिसके चलते अफरा-तफरी का माहौल बन गया.
6.2 दर्ज की गई भूकंप की तीव्रता
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण ने इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 5.9 मापी गई. वहीं शिन्हुआ ने 6.2 मापी गई. हालांकि इस भूकंप के आने के बाद से ही चीन के कई गांवों में बिजली और पानी की आपूर्ति से लोग बाधित हैं. सोशल मीडीया पर कई वीडियो वायरल हो रही हैं. जिसमें भूकंप से बर्बाद हुई बड़ी-बड़ी इमारतों को मलबे के ढेर में तबदील होते हुए देखा गया है.
जानें किस समय आया था भूकंप?
यह घटना सोमवार शाम 11 बजकर 59 मिनट की है. जब चीन के लोगों ने भूकंप के तेज झटके महसूस किए. वहीं USGS की एक रिपोर्ट के मुताबिक इस भूकंप का केंद्र जमीन से 10 किलोमीटर नीचे था. बता दें कि चीन मे गांसु प्रांत की राजधानी लान्झू से करीब 100 किलोमीटर दक्षिण पश्चिम के और ये झटके महसूस किए गए हैं.
जानें क्यों आता है भूकंप
भूकंप क्यों आते हैं? इसको समझने से पहले हमें पृथ्वी की संरचना को जानना जरूरी है. दरअसल पृथ्वी टैक्टोनिक प्लेट्स पर स्थित है और प्लेटों के नीचे तरल पदार्थ एक लावा है. टैक्टोनिक प्लेट्स घूम घूम कर चक्कर लगाते रहते हैं. जिसमें कई बार ऐसा भी होता है कि ये प्लेट्स आपस में टकरा जाते हैं. टकराने की वजह से इन प्लेट्स के कोने सिकुड़ जाते हैं. या फिर ऐसा समझें की टुट जाते हैं. जिसके बाद नीचे सतह की ऊर्जी बाहर निकलने का रास्ता ढूंढती है. जिसमें कई बार बाधा आती है. इसी के चलते प्रथ्वी पर भूकंप आता है.
TNP न्यूज़ से अमजद खान की रिपोर्ट.