- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे शनिवार को
जिलाधिकारी निधि गुप्ता वत्स ने सीएचसी धनौरा का निरीक्षण किया जिससे सी एच सी में हड़कंप मच गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने कोल्ड चेन, पुरुष वार्ड, महिला वार्ड, मेडिकल स्टोर, वैक्सीनेशन कक्ष, पैथॉलॉजी एक्सरे सहित अन्य का निरीक्षण कर जायजा लिया। जिसके बाद जिलधिकारी डिलीवरी कक्ष में पहुंची। जहां डिलीवरी महिलाओं से बच्चा स्वस्थ है आप स्वस्थ हैं क्या-क्या नाश्ता दिया जा रहा है भोजन में क्या क्या मिल रहा है। कोई दिक्कत तो नहीं है आदि जानकारी ली और बच्चों को बोतल से दूध ना पिलाकर अपना दूध पिलाने की सलाह दी।
वहीं जिलाधिकारी ने एमसीडी कक्ष में पहुंच कर खराब पड़े हेल्थ एटीएम, ओपीडी व डिलीवरी कम होने पर नाराजगी जाहिर की और जल्द से जल्द सभी व्यवस्थाएं दुरुस्त करने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने मेडिकल स्टोर पर पहुंचकर कितने प्रकार की दवाएं हैं एक्सपायर दवाएं तो नहीं है से संबंधित जानकारी फार्मासिस्ट से ली। जिलाधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारी को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि ओपीडी बढ़ाई जाए लोगों को अच्छी सुविधा देंगे तो अवश्य ही ओपीडी बढ़ेगी सभी डॉक्टर समय से बैठकर मरीजों को देखें आगे से निरीक्षण के दौरान
ओपीडी और डिलवरी की यही स्थिति रही तो कड़ी कार्यवाही की जाएगी।