- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
अमरोहा जनपद के ब्लॉक मंडी धनौरा मे शनिवार को जिलाधिकारी विकासखंड धनौरा के गांव कंजर बसेड़ा में संचालित आयुष्मान आरोग्य मंदिर पहुंची। जहां उन्होंने स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण किया। जिलाधिकारी ने मौके पर उपस्थित सीएचओ से प्रतिदिन कितने मरीजों की स्क्रीनिंग कराई जा रही है कितने के सैंपल लिया जा रहा है कितने मरीज आ रहे हैं सहित आदि जानकारी ली और अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराये जाने के दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि शुगर ब्लड प्रेशर टीवी सहित अन्य रोग के मरीजों की अधिक से अधिक स्क्रीनिंग कराई जाए। लोगों को जागरूक किया जाए आशा और आंगनबाड़ी के माध्यम से ग्रामों में जानकारी कर अधिक से अधिक लोगों को स्वास्थ्य लाभ दिया जाए कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर एक्टिव रूप में कार्य करना चाहिए सी एच ओ समय से केंद्र पर बैठकर मरीजों को चिकित्सा लाभ दें। यह सुनिश्चित करें कि केंद्र पर सभी आवश्यक दवाएं उपलब्ध हों। सीएससी प्रभारी आशा आंगनबाड़ी और सी एच की रेगुलर में मीटिंग करें। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी सहित अन्य संबंधित अधिकारी सीएससी प्रभारी डॉक्टर और स्टाफ मौजूद है।