- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत मिश्री में बेचूवीर धाम पर मेला में श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़।
संवाददाता राजन जायसवाल
सोनभद्र/उत्तर प्रदेश। कोन नव सृजित विकास खण्ड कोन के अन्तर्गत मिश्री में बेचूवीर धाम पर मेला वर्ष में दो बार लगता है।इसी क्रम में बतातें चलें कि यह मेला अप्रैल महीने के नवमी दशमी एकादशी और कार्तिक मास के अवसर पर नवमी दशमी और एकादशी को मेला का आयोजन किया जाता है जिसमें कई राज्यों के लोग आते हैं और हजारों की भीड़ उमड़ती है। लोगों का कहना है कि उक्त धाम अहरौरा मिर्जापुर से लगभग अस्सी वर्षों पहले लाकर मिश्री में स्थापित किया गया है जिससे यह धाम लोगों का आस्था से जुड़ा है तथा ऐसी मान्यता है कि जो लोग भूत प्रेत से ग्रसित हैं यहाँ आने से ठीक होकर घर वापस जाते हैं।वहीँ कुछ लोगों का कहना है कि संतान प्राप्ति को भी लेकर बेचूबीर बाबा और ब्रह्म बाबा, माता बरही का दर्शन को लेकर सैकडों की संख्या में महिला पुरुष आते हैं जिसे लेकर रात भर भजन कीर्तन किया जाता है। जिससे स्थानीय लोगों में आस्था को लेकर काफी उत्साह देखा गया। मौके पर सैकड़ों संख्या मे महिला पुरुष व स्थानीय प्रशासन मौजूद रहे।