- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
संयुक्त अरब अमीरात के अबू धाबी में पहला हिंदू मंदिर बन कर तैयार है. जिसका आज प्राण प्रतिष्ठा किया गया है. जिसमें देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल हुए. वहीं अब जानकारी है कि पीएम मंदिर की पहली संध्या आरती में शामिल होंगे. अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद एक बार फिर देश के बाहर एक बडे मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम हुआ. बता दें कि अबू धाबी में 700 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से इस मंदिर को बनाया गया है. वहीं भारतीय समयानुसार सुबह 8.45 बजे से सुबह 10 बजे तक इस मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा का मुख्य अनुष्ठान किया गया.
विधि विधान से संपन्न हुआ प्राण प्रतिष्ठा
दरअसल मध्य पूर्व में पारंपरिक हिंदू वास्तुकला शैली में यह पहला पाषण निर्मित मंदिर बनाया गया है, वहीं इस मंदिर का निर्माण बीएपीएस संस्था द्वारा किया गया है. आज मंदिर में देवी देवताओं की प्राण प्रतिष्ठा हुई की गई. जिसमें विधि विधान से पूजा की गई.
यह मंदिर अपनी भव्यता से दुनियाभर के लोगों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है. साथ ही 27 एकड़ में बना 108 फुट ऊंचा यह मंदिर वास्तुशिल्प का चमत्कार माना जा रहा है. वहीं मंदिर प्रबंधन की मानें तो मंदिर के दोनों किनारों पर गंगा और यमुना नदी का पवित्र जल प्रवाहित होता है, जो विशाल कंटेनरों में भारत से लाया गया था. इस मंदिर को यूएई की राजधानी अबू धाबी में ‘अल वाकबा’ नाम की जगह पर बनाया गया है. मंदिर को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था यानी BAPS के द्वारा बनाया गया है. इसकी लागत 700 करोड़ रुपए बताई जा रही है.
ये विशेष कार्यक्रम होंगे
मंदिर का लोकार्पण शाम को होगा, इस समारोह में पीएम मोदी शामिल होने वाले हैं और करीब रात 10 बजे तक इस मंदिर में वह मौजूद रहेंगे. साथ ही आज शाम होने वाली पहली संध्या आरती में पीएम मोदी मौजूद रहेंगे. वहीं इस आरती का ग्लोबल प्रसारण भी किया जा रहा है. मिली जानकारी के मुताबिक इसमें यूएई का शाही परिवार भी मंदिर में मौजूद रहेगा. साथ ही मंदिर के लोकार्पण समारोह के बाद पीएम मोदी लोगों को संबोधित भी करेंगे. ये जानकारी है कि इस समारोह में करीब 5 हजार तक श्रद्धालु शामिल होंगे.
TNP न्यूज़ से DIMPLE YADAV की रिपोर्ट.