- 34ºc, Sunny
- Tue, 03rd Dec, 2024
चरथावल पुलिस एक्टिव मोड पर
जनपद मुजफ्फरनगर के ब्लॉक चरथावल से tnp न्यूज के लिए संजीव कुमार
9528667443
*मुज़फ्फरनगर के ब्लॉक चरथावल में पुलिस अलर्ट मोड पर उत्तर प्रदेश के संभल में हुई घटना को लेकर चरथावल पुलिस अलर्ट सीओ सदर राजू कुमार साव एवं थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने पुलिसफोर्स के कस्बे में भारी पुलिस बल के साथ किया पैदल मार्च लोगों से की शांति बनाये रखने की अपील लोगों को दिलाया सुरक्षा का भरोसा*
विधानसभा उपचुनाव के बाद से यूपी पुलिस एक्टिव मोड़ पर है... मुजफ्फरनगर के ककरोली से आई नोकझोंक की तस्वीरों और अब संभल में मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई घटना से माहौल और तनावपूर्ण हो गया है.... जिसको देखते हुए पुलिस अलर्ट मोड़ है.... मुज़फ्फरनगर के चरथावल थाना क्षेत्र में सीओ सदर राजू कुमार साव और थाना प्रभारी जसवीर सिंह ने पुलिसफोर्स के कस्बे में फ्लैग मार्च किया... उन्होंने बताया ही कि चप्पे चप्पे पर पुलिस प्रशासन की नज़र है... अगर कोई भी कानून का उलंघन करता पाया जायेगा तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी..... इस दौरान पुलिस अधिकारियों नें लोगों से शांति बनाये रखने की अपील भी की और उन्हें सुरक्षा का भरोसा भी दिलाया...
राजू कुमार साव, सीओ सदर ने दी जानकारी
मुजफ्फरनगर से संजीव कुमार की रिपोर्ट